October 13, 2024

Surprise Checking : रेलवे स्टेशन पर सरप्राईज मजिस्ट्रेट चैकिंग से हड़कंप खान-पान स्टॉल में अनियमितता ,अवैध पार्किंग वसूली की भी खुली पोल

रतलाम,16 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतलाम राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट रतलाम विजय चौहान द्वारा गुरुवार को रतलाम रेलवे स्टेशन पर सरप्राईज मजिस्ट्रेट चैकिंग की गई। उक्त चैकिंग से अवैध वेंडरों एवं नो पार्किंग में खड़े वाहन मालिकों तथा बिना टिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट के साथ सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक मनोज वर्मा, मण्डल वाणिज्य निरीक्षक नीरज कुमार, आर.पी.एफ. रतलाम इंसपेक्टर मोहम्मद अंसारी तथा टिकट चैकिंग स्टॉफ के साथ-साथ आर.पी.एफ. तथा जी.आर.पी. का पुलिस बल बड़ी संख्या में साथ था स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर 4, 5 व 6 तथा 2 पर स्थित खानपान स्टॉलों का भी औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर 4 स्थित जनाहार सेंटर के एक स्टॉफ बिना मास्क के सामग्री बेचता पाया गया, इसके पश्चात् इसी प्लेटफॉर्म स्थित जूस सेण्टर के बाहर फलों के डिब्बे तथा अन्य सामान स्टॉल के बाहर रखा होने तथा उसके अगले स्टॉल पर आलू की बोरी स्टॉल के बाहर रखी होने पर उक्त सामान जप्त किया गया तथा उक्त स्टॉल पर गंदगी होने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

इसके पश्चात् प्लेटफॉर्म नंबर 5-6 पर स्थित साँची मिल्क पार्लर के यहाँ अनाधिकृत रूप से कोल्डड्रिंक बेचे जाने पर उक्त कोल्डड्रिंक जप्त की गई तथा उसके अगले स्टॉल पर अनियमितता मिलने पर उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। तत्पश्चात् प्लेटफॉर्म नंबर 2 स्थित स्टॉल पर भी सामग्री अनाधिकृत रूप से बाहर रखी होने से उक्त सामग्री जप्त कर रेलवे एक्ट में कार्यवाही की गई। उक्त स्टॉलों के निरीक्षण में रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा कुल 6 वेण्डरों के विरूद्ध कार्यवाही की गई तथा जुर्माना वसुला गया। रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा चैकिंग के दौरान स्टॉल वेण्डरों के आई. डी. कार्ड, मेडिकल व पुलिस वेरिफिकेशन के साथ-साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी चैक किए गए साथ ही बेची जा रही सामग्री की गुणवत्ता भी चैक की गई।

Checking in Pantry Car

अवैध पार्किंग वसूली की भी खुली पोल

इसके पश्चात् जी.आर.पी. थाना के पास वाले नए प्लेटफार्म गेट से बाहर आने पर बीच रोड पर ऑटो व मैजिक को रोक कर पार्किंग राशि वसूल रहे कर्मचारियों पर मजिस्ट्रेट की नजर पड़ने पर उनसे वसूले जा रहे शुल्क के संबंध में पूछताछ की गई तभी उक्त पार्किंग कर्मचारियों की वजह से प्रतिदिन लगने वाले ट्रैफिक जॉम की शिकायत आर.पी.एफ. व चैकिंग स्टॉफ द्वारा भी रेलवे मजिस्ट्रेट को की गई। जिस पर रेलवे मजिस्ट्रेट व सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सत्यनारायण मीणा को मौके पर बुलाया गया तो पार्किंग कर्मचारियों की पोल खुली की पार्किंग का ठेका केवल स्टेशन के सामने वाले वाली दो लेन में खड़े ऑटों व मैजिक चालकों से पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए दिया गया है जबकि उनके द्वारा प्रत्येक ऑटो व मैजिक चालको से अवैध वसूली बीच सड़क पर खड़े होकर व देफिक बाधित कर की जा रही थी। इसके पश्चात् तीनों पार्किंग कर्मचारियों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही की वहाँ खड़े यात्रियों तथा ऑटो मैजिक चालकों ने भी प्रशंसा की क्योंकि उक्त पार्किंग कर्मचारियों की दादागिरि से यात्री व चालक सभी परेशान थे।

इसके पश्चात् रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा देहरादून, पटना अहमदाबाद, डेमू ग्वालियर-रतलाम आदि गाडियों में चैकिंग की गई तथा महिला और विकलांग कोच में बैठे अनाधिकृत व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही गई साथ ही टिकट चैकिंग स्टॉफ द्वारा यात्रियों के टिकट चैक किए गए।

बिना मास्क स्टेशन पर घूमने वालों पर भी कार्यवाही

इसी बीच स्टेशन पर बिना मास्क घूमने वालों पर भी कार्यवाही की गई। उक्त सभी व्यक्तियों पर 100 रूपए फाईन लगाकर आगे से मास्क लगाने की समझाईश दी गई।

रतलाम के बाद पूरी टीम नागदा तक गई

इसके बाद रेलवे मजिस्ट्रेट मय टीम के देहरादून एक्सप्रेस से नागदा स्टेशन तक गए और नागदा स्टेशन पर भी नो पार्किंग एरिये में खड़े वाहनो तथा खान-पान स्टॉलों का निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए तथा गोल्डन टेम्पल ट्रेन से वापस रतलाम आकर कार्यवाही समाप्त की गई।

नागदा से लौटते समय गोल्डन टेम्पल की पेन्द्री पर कार्यवाही सनागदा से लौटते समय गोल्डन टेम्पल की पेन्द्री चैक की गई तो उक्त पेन्ट्री के 3 वेण्डरों का अवैध वेंडिंग पाया जाने पर पेन्द्रीकार मैनेजर से पूछताछ की गई तथा संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्यवाही की गई।

सफल रहा मजिस्ट्रेट चैकिंग कार्यक्रम कुल 416 लोगो पर कार्यवाही

रेलवे मजिस्ट्रेट की उक्त कार्यवाही में टिकट चैकिंग स्टॉफ द्वारा कुल 245 बिना / अपार्याप्त टिकट यात्रियों के विरूद्ध रेलवे एक्ट की धारा 137 / 138 में कार्यवाही की गई तथा यात्रियों से 1,33,230 रूपए की पेनल्टी वसूली गई साथ ही आर.पी.एफ. कर्मीयों द्वारा कुल 171 व्यक्तियों के विरूद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144 145, 147, 159 आदि धाराओं में कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया।

यात्रियों के लिए रहा कौतुहल का विषय

अचानक स्टेशन पर इतना बड़ा फोर्स यात्रियों के बीच चर्चा का विषय बन गई। इसी बीच यात्रियों को यह पता चलने पर कि मजिस्ट्रेट चैकिंग का आयोजन किया गया यात्रियों द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम हर माह आयोजित करने का सुझाव दिया गया।

You may have missed