December 4, 2024

पहली पोस्टिंग लेने जा रहे आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत

harshvardhan

बेंगलुरु,02 दिसंबर(इ खबर टुडे)। कर्नाटक के हासन जिले से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां एक आईपीएस अफसर की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी पहली तैनाती पर कार्यभार संभालने जा रहे थे। लिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। हर्षवर्धन जिस पुलिस वाहन से जा रहे थे उसका हासन तालुक के किट्टाने के निकट टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया।

पुलिस के अनुसार, वर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में रविवार देर शाम को ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं।

ट्रेनिंग के बाद थी यह पहली पोस्टिंग
पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यात्रा के दौरान जिला सशस्त्र रिजर्व में तैनात सरकारी वाहन के टायर फटने के बाद कार पलटने से हादसा हुआ।

बिहार का रहने वाला परिवार
इस घटना में ड्राइवर मंजे गौड़ा को भी चोटें आईं। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक (केंद्रीय रेंज) बोरलिंगैया को रिपोर्ट किया था और हासन जा रहे थे। हर्षवर्धन का परिवार बिहार का रहने वाला है लेकिन अभी वे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रहते हैं। हर्षवर्धन के पिता सिंगरौली के एसडीएम अभिषेक सिंह हैं।

इंजीनियरिंग के बाद पास की UPSC परीक्षा
हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की थी और 2022-23 कर्नाटक कैडर बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 153वीं रैंक हासिल की थी और पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। हासन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत और सहायक पुलिस अधीक्षक वेंकटेश नायडू ने अस्पताल का दौरा किया।

You may have missed