Indor : IPS अकादमी और NDPS स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
इंदौर,04 फरवरी (इ खबर टुडे)। इंदौर में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, पुलिस फौरन दल-बल के साथ स्कूलों की तरफ रवाना हो गई। दोनों स्कूलों में छुट्टी कर दी गई और छात्रों को फौरन बाहर निकाला गया है। बम स्क्वॉयड ने स्कूल में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, इंदौर की आईपीएस एकेडमी और एनडीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मेल मिला। जानकारी के अनुसार, यह मेल आज सुबह 8:54 बजे एक ही मेल आईडी से दोनों स्कूलों को भेजा गया था। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत दोनों स्कूलों को खाली करवा दिए और छात्रों और शिक्षकों को बाहर निकाल लिया।
पुलिस ने बच्चों को बाहर निकाल कर शुरू की जांच
इस सूचना के बाद पुलिस और बम स्क्वायड की टीम दोनों स्कूलों के कैंपस में पहुंची और तलाशी शुरू की। हालांकि, अभी तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का कोई भी पता नहीं चला है। जांच अभी भी जारी है। इंदौर पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई के लिए अपनी जांच को तेज कर दिया है। फिलहाल, स्कूलों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा को लेकर सतर्कता बनाए रखी जा रही है।