
जीओ न्यूज। इस माह 22 मार्च से आईपीएल शुरु हो रहा है। लेकिन उससे पहले जीओ ने ग्राहकों को लुभावने के लिए बड़ी राहत देने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 100 रुपये में जियो प्रीपेड प्लान पैक की वैलिडिटी 90 दिनों तक रहेगी। इसमें ग्राहकों को कुल 5 जीबी हाई.स्पीड इंटरनेट मिलेगा। यह डेटा खत्म होने के बाद 64 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा।
यह मात्र सौ रूपए में प्रीपेड प्लान है। जियो सिनेमा और डिज्नी़ हॉटस्टार के मर्जर के बाद मुकेश अंबानी की अगुआई वाली इस कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान से बेसिक जियोसिनेमा बेनिफिट को हटा दिया है।
यानी कि अब 18वें सीजन को स्ट्रीम करने के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। दूसरे रेगुलर जियो हाटस्टार मोबाइल प्लान की कीमत 90 दिनों के लिए 149 रुपये है।
जिसमें कंटेंट एक ही डिवाइस पर देखा जा सकता है और इसमें ऐड्स भी होते हैं।