सोने में निवेश करने वाले हुए मालामाल, एक साल में सोने के भाव 15 प्रतिशत बढ़े, आईए जानते हैं 2026 तक क्या रहेगा सोने का हाल

gold news:जिन लोगों ने जनवरी में सोने में निवेश किया था, उनकी अब बल्ले-बल्ले हो गई है। जनवरी के बाद से सोने के भाव में तेजी से उछाल आया है। पिछले एक साल में सोने के भाव 15 प्रतिशत तक बढ़े हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है। सोने के भाव प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। यदि आप सोने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो अभी भी मौका ही है। साल के अंतिम महीने दिसंबर तक सोने के भाव में और ज्यादा उछाल होने की संभावना है।
हम आपको एक्सपर्ट की राय बताएंगे।
एक पुरानी कहावत है कि सोना और जमीन कभी भी धोखा नहीं देते। जमीन के भाव भी आजकल आसमान छू रहे हैं, लेकिन सोने में निवेश करने वालों को बहुत ज्यादा रिटर्न मिल रहे हैं। इसके साथ-साथ चांदी के भाव भी प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। सोना के दाम प्रतिदिन रिकार्ड बना रहे हैं।
एक ही दिन में 700 रुपये बढ़े सोने के भाव
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात की जाए तो यहां एक ही दिन में सोने के भाव में 700 रुपये की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। ऐसे में सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। वहीं चांदी की बात करें तो एक भाव में भी एक हजार रुपये की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में फिलहाल सोने की कीमत 91 हजार 950 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। वहीं चांदी की बात करें तो यह एक लाख तीन हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम है।
सोने के भाव में तेजी के पीछे का कारण ज्वैलर्स की बढ़ती खरीददारी और ग्लोबल मार्केट का मजबूत होना है। इसके अलावा विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी से लेकर मार्च तक शादियों की भरमार रही। इसी कारण सोने के दामों में इजाफा हुआ है। वहीं इजरायल व फिलिस्तीन के बीच गाजा को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। वहीं अमेरिका में आर्थिक मंदी की संभावना भी चिंता का करण है, जिस कारण सोने के भावों में बढ़ौतरी हो रही है।
बाजार में अनिश्चितता का माहौल
एक तरफ निवेश करने के इच्छुक लोग बाजार में अनिश्चितता का माहौल देख रहे हैं। शेयर मार्केट में भारी गिरावट के कारण निवेश अब स्टॉक की बजाय सोने में विनेश कर रहे हैं। इससे सोने की मांग बढ़ी है, जिस कारण इसका भाव बढ़ता जा रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार सोने में विनेश सुरक्षित
जहां तक विशेषज्ञों की बात की जाए तो उनका मानना है कि सोने में विनेश सुरक्षित है। जिस प्रकार स्टॉक मार्केट गिरी है, उसके बाद सोना ही ऐसा एकमात्र उपाय है, जो निवेश के मामले में अच्छी रिटर्न दे रहा है। विशेषज्ञ जतिन त्रिवेदी तथा चिंतन मेहता ने बताया कि मोटे तौर पर देखा जाए तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व और पॉलिसी का असर सोने के दामों पर पड़ा है।
दिसंबर तक चार हजार डॉल प्रति ओंस जाएंगी कीमतें 2026
जिस प्रकार से सोने की कीमतें बढ़ रही हैं, उससे साफ है कि यह दिसंबर 2025 तक चार हजार डॉलर प्रति ओंस तक जा सकता है। इसका सीधा सा मतलब है कि भारतीय बाजार में सोने के भाव एक लाख 20 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकते हैं। निवेशक एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम का भाव तो मोटे तौर पर लगा ही रहे हैं, इससे अधिक भाव भी सोने के पहुंच सकते हैं।