November 23, 2024

Complaint of Kataria/मजदूरों पर होने वाले अत्याचारों की शिकायत को लेकर कटारिया उद्योगों की जांच, श्रमिकों ने दर्ज कराए बयान:देखिये वीडियो

रतलाम, 16 जुलाई (इ खबर टुडे)। स्वर्ण व्यवसाई डीपी कटारिया समूह द्वारा चलाए जा रहे उद्योगों में श्रमिकों के साथ न सिर्फ अत्याचार किए जाते हैं बल्कि उद्योगों में सुरक्षा के पर्याप्त साधन भी नहीं है। श्रमिकों को ओवरटाइम भी नहीं दिया जाता है। श्रमिकों की शिकायतों के चलते आज औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के उपसंचालक अरविंद शर्मा ने कटारिया उद्योगों में पहुंचकर फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया। उन्होंने फैक्ट्रियों में मौजूद श्रमिकों के बयान भी दर्ज किये।

उल्लेखनीय है कि रतलाम वायर्स कटारिया वायर और डीपी इंडस्ट्रीज में पिछले कई दिनों से श्रमिकों की इंटक समर्थित इंजनियरिंग कामगार संघ द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है । श्रमिकों का कहना है कि इन उद्योगों में मजदूरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है और काम करने के दौरान कई मजदूर घायल होते रहते हैं।

उद्योग प्रबंधन को कई बार शिकायत के बावजूद सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए जाते। इतना ही नहीं उद्योग प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को कभी भी ओवरटाइम नही दिया जाता। मजदूरों से दो दो शिफ्ट में लगातार काम करवाया जाता है लेकिन ओवरटाइम के नाम पर एक धेला तक नही दिया जाता।

उद्योगों में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध नहीं होने तथा मजदूरों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं किए जाने और ओवरटाइम को लेकर श्रमिकों द्वारा औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग को इसकी शिकायत की गई थी । इन शिकायतों की जांच के लिए विभाग के उपसंचालक अरविंद शर्मा आज दोपहर उज्जैन से रतलाम पहुंचे थे ।

उन्होंने रतलाम से कटारिया वायर और रतलाम वायर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने श्रमिकों से चर्चा की। श्रमिकों ने शर्मा को बताया कि उद्योगों में श्रमिकों के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं की जाती और ना ही उद्योगों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम है। उपसंचालक औ. स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अरविंद शर्मा ने बताया उन्होंने कटारिया वायर और रतलाम वायर का निरीक्षण किया और श्रमिकों के सामूहिक बयान लिए।

श्रमिकों ने अपने बयान में बताया है कि उद्योग प्रबंधन द्वारा नियमों का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं। प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को ओवरटाइम भी नहीं दिया जा रहा है । शर्मा ने कहा कि शिकायत की जांच अभी जारी है । जांच पूरी होने पर यदि उद्योग प्रबंधन के विरुद्ध तथ्य पाए जाएंगे तो नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed