Married life:विधवा-विधुर-तलाकशुदा और दिव्यांग प्रत्याशियों का परिचय सम्मेलन
इंदौर,11 जुलाई (इ खबर टुडे)। दिगम्बर जैन समाज युवा प्रकोष्ठ इंदौर ने 18 जुलाई को विधवा-विधुर, तलाकशुदा और दिव्यांग प्रत्याशियों का निशुल्क उत्तम रिश्ते परिचय सम्मेलन आयोजित किया है।
ये जानकारी देते हुए युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक राहुल सेठी, अध्यक्ष सुयश जैन और महामंत्री विकास कासलीवाल ने बताया की इसमें प्रत्याशियों द्वारा ऑनलाइन ही आकर अपनी बात रखी जाएगी की उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए। इस परिचय सम्मेलन के लिए देश भर से दिगम्बर जैन समाजजन द्वारा बायोडेटा भेजे जा रहे है।
15 जुलाई तक सभी प्रत्याशियों के रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके पश्चात 18 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे से सम्मेलन शुरू होगा। 19 जुलाई से सभी प्रत्याशियों को उत्तम रिश्ते ई पुस्तिका व्हाट्सएप्प के माध्यम से भेजी जाएगी, इससे की वे सभी लोग अपने-अपने अनुसार ई पुस्तक में शामिल बायोडेटा को देख कर उनके स्वजन से सीधे चर्चा कर के अपना उत्तम रिश्ता तय कर सकेंगे।
इस तरह हो रहे सभी के रजिस्ट्रेशन
आइटी प्रभारी अदिति जैन और महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुचि गोधा ने बताया कि सम्मेलन पूरी तरह से निशुल्क़ रखा गया है। सम्मेलन में प्रवेश के लिए प्रकोष्ठ के चार साथियों को संयोजक नियुक्त किया गया है। इसमें शुभम जैन, शशांक जैन, प्रियंका जैन और निधी जैन शामिल है। इनके नम्बर 79-74159756 और 9907072912 पर बायोडेटा भेजने वाले साथी को ही सम्मेलन से जोड़ा जा रहा है।
इस सम्मेलन का लक्ष्य -उद्देश्य यह है
युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार काला, कोषाध्यक्ष सोरभ जैन और मार्गदर्शक राकेश पाटनी ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन को कराने का लक्ष्य या उद्देश्य यह है की कोविड के इस समय में बीते डेढ़ साल में अधिक परिवार ने अपने जीवनसाथी को खोया है। अब हमारे इस छोटे से प्रयास से उन परिवार को पुनः रिश्ते जोड़ने में काफी आसानी हो सकेगी, इसलिए युवा-महिला प्रकोष्ठ ने इस अहम और महत्वपूर्ण कदम को आगे बढ़ाया है।