mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Police arrested : अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ जारी

रतलाम, 23 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देश द्वारा चलाए गए गुंडे बदमाश तथा अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान एवं सतत चेकिंग के दौरान पुलिस को देसी कट्टा मय कारतूस सहित खटकेदार चाकू के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्त में आये एक आरोपी इंदौर जिले का तथा एक आरोपी रतलाम जिले का होना बताया गया । आरोपियों से पूछताछ जारी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान चेकिंग की जा रही थी। तभी चेकिंग के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर एक ब्लू पट्टे वाली मोटर सायकिल एम पी 12 एम इ 5607 पर देर रात्रि में दो संदिग्ध लडको को रोका गया । दोनों संदिध की तलाशी करने पर उनके पास से एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस तथा एक खटकेदार चाकू के साथ दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी नीलेश पिता सुमेर सिंह तंवर उम्र 26, निवासी तलावलिचंदा बजरंग नगर इंदौर तथा जितेंद्र लोढ़ा उम्र 34,ग्राम सिमलावदा रतलाम के बताये जा रहे है ।दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बिलपांक में 545/21 धारा 25,27 की अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Back to top button