mainब्रेकिंग न्यूज़

Indian Railway: इस रेलवे रुट पर होगा इंटरलॉक का कार्य, वंदेभारत सहित 50 ट्रेन रहेगी निरस्त

Train cancelled update: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर रुट पर तीसरी लाइन बिछाने का काम होगा। तीसरे रेलवे लाइन डालने का काम शुरू होने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे विभाग ने नई रेलवे लाइन बिछाने का काम चालू होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेनों को निरस्त करने के आदेश दे दिए हैं। इस रेलवे लाइन प्री-नॉन इंटरलॉक का कार्य 12 से 26 अप्रैल तक होगा। इस कार्य के चलते अप्रैल और मई में ट्रेनों के रुट पर असर पड़ा हैं। काम होने के चलते गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली वंदे भारत समेत 50 ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा।

रेलवे विभाग के अनुसार अप्रैल से मई तक रद्द ट्रेनें
22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस: 27 अप्रैल से 2 मई तक
15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं.: 16 अप्रैल से 5 मई तक
12530/29 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र: 12 अप्रैल से 3 मई तक
15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर: 12 अप्रैल से 5 मई तक
15065 पनवेल-गोरखपुर: 16 अप्रैल से 5 मई तक
22531/32 छपरा-मथुरा जं.: 16 अप्रैल से 2 मई तक
15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस: 16 से 30 अप्रैल तक
15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर: 18 अप्रैल से 2 मई तक
15005 गोरखपुर-देहरादून: 16 अप्रैल से 2 मई तक
19409 साबरमती-गोरखपुर: 17 अप्रैल से 1 मई तक
19410 गोरखपुर-साबरमती: 19 अप्रैल से 3 मई तक
20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस: 20 अप्रैल से 3 मई तक
20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर: 19 अप्रैल से 2 मई तक
14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी: 19 से 30 अप्रैल तक
14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस: 20 अप्रैल से 1 मई तक
12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस: 20 अप्रैल से 3 मई तक
12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर: 21 अप्रैल से 4 मई तक
12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस: 21 अप्रैल से 1 मई तक
12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर: 22 अप्रैल से 2 मई तक

20 अप्रैल से 5 मई के बीच विभिन्न तिथियों में रद्द ट्रेन
12587/12588 जम्मू तवी-गोरखपुर
22424/22423 गोरखपुर-अमृतसर
12597/12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
15023/15024 यशवंतपुर-गोरखपुर
12555/12556 बठिंडा-गोरखपुर कामाख्या
09451/09452 भागलपुर-गांधीधाम
15531/15532 अमृतसर-सहरसा
15029/15030 पुणे-गोरखपुर
15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
22551/22552 जलंधर सिटी-दरभंगा

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें
07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल: 11 अप्रैल से 2 मई तक (यह ट्रेन गोमतीनगर तक चलेगी)
07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल: 13 अप्रैल से 4 मई तक (यह गोमतीनगर से चलेगी)
15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस: 13 अप्रैल से 4 मई तक (नकहा जंगल तक चलेगी)
15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस: 14 अप्रैल से 5 मई तक (नकहा जंगल से चलेगी)
15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस: 16 अप्रैल से 3 मई तक (गोमतीनगर से चलेगी)
15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस: 15 अप्रैल से 2 मई तक (गोमतीनगर तक चलेगी)
22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस: 26 अप्रैल से 3 मई तक

Related Articles

Back to top button