October 12, 2024

Public hearing: जनसुनवाई में 31 आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को दिए निर्देश

रतलाम,25जनवरी(इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद द्वारा 31 आवेदनों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम भारोडा निवासी गिरवर पिता लक्ष्मण माली ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी के खेत से दूसरे खेत पर जा रही पाइप लाइन 8 लाइन कार्य के दौरान कार्य करने वालों द्वारा तोड दी गई थी तथा क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दोबारा लगाने की बात कही गई थी परन्तु एक साल बाद भी उक्त क्षतिग्रस्त पाइप लाइन ठीक नहीं की गई है जिससे फसल में सिंचाई नहीं हो पा रही है तथा काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। प्रकरण निराकरण हेतु तहसीलदार ग्रामीण को प्रेषित किया गया है।

शहर सराय निवासी श्यामसुंदर राठौड ने आवेदन देते हुए बताया कि हमदेश प्रेस वाली गली में कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर करीब 100 फीट अवैध अतिक्रमण पक्का निर्माण कर लिया गया है जिससे उक्त गली से वाहन निकलने में काफी परेशानी होती है, अतः उक्त गली को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। प्रकरण निराकरण के लिए आयुक्त नगर निगम को भेजा गया है।

भाटों का वास निवासी गणेश सरतलिया ने बताया कि प्रार्थी विगत तीन वर्ष से हरदेवलाला पीपली के पास गुमटी लगाकर अपना जीवन-यापन करता था परन्तु कुछ दिनों पूर्व नगर निगम की गैंग द्वारा गुमटी बिना सूचना दिए उठा ली गई है जिससे प्रार्थी को आजीविका चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। अतः प्रार्थी को गुमटी वापस दिलवाई जाए। निगम आयुक्त को प्रकरण निराकरण हेतु प्रेषित किया गया है।

ग्राम पंचाय खेडीकला की प्रधान मंजूबाला तथा सचिव ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि शा. प्राथमिक विद्यालय भोजपुरा में दो शिक्षक कार्यरत हैं तथा दोनों ही शिक्षक अनियमित रुप से स्कूल में आते हैं। न तो स्कूल खुल पाता है और न ही विद्यार्थियों की तरफ ध्यान दिया जाता है। अतः उक्त दोनों शिक्षकों को अन्यत्र पदस्थ किया जाए। प्रकरण निराकरण करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है।

You may have missed