November 23, 2024

inspection/विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने सिटी फोरलेन सड़क कार्य का निरीक्षण किया

तलाम ,15 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।शहर के प्रवेश मार्ग को उत्कृष्ट सड़क बनाने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाना आवश्यक है। उत्कृष्ट सड़क का कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।

उक्त निर्देश जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने भीमाखेड़ी फाटक से अजमेरी गेट तक फोरलेन सड़क मार्ग निर्माण के पूर्व स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए। इस दौरान गर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पवन सोनी भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. पांडेय द्वारा जावरा नगर के लिए प्रवेश मार्ग भीमाखेड़ी फाटक फोरलेन से अजमेरी गेट तक फोरलेन सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए प्रयास किये जा रहे थे, जिसकी स्वीकृति पश्चात नगर पालिका परिषद द्वारा कार्य प्रारंभ की तैयारी शुरू की। लगभग 17 मीटर चौड़े सडक मार्ग की लागत लगभग 1 करोड 80 लाख रु है जिसमे सड़क निर्माण के अलावा सेंट्रल लाईटिंग का कार्य किया जाएगा।

इस हेतु पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। डॉ. पांडेय ने कार्य प्रारंभ होने से पूर्व स्थल निरीक्षण में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सड़क उत्कृष्ट सड़क के रूप में जानी जाए, इस हेतु गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर व्यवसायिक कांपलेक्स का निर्माण हो, जिसके लिए स्थान चिन्हित किया जाना चाहिए। ड्रेनेज और पानी निकासी की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

आपने अजमेरी गेट चौराहे पर रोटरी बनाने, सुविधा घर निर्माण करने एवं पुलिस चौकी बनाए जाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार किए जाने के लिए कहा। इस अवसर पर नगर पालिका जावरा के सहायक यंत्री शुभम सोलंकी, उपयंत्री राजीव राव, शेलेंद्र सिंह, रशीद खान,संदीपसिंह झाला, बच्चुलाल सैनी, शिवा सैनी व गोपाल चंदोलिया आदि उपस्थित रहे।

You may have missed