December 26, 2024

Businessman Stabbed : चाकू से हुए हमले में घायल व्यापारी की मौत, बड़ौद पूर्णतः बंद रहा

band dharna

पुलिस थाने के सामने शव रख आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग करने वालों पर पुलिस ने लाठी भांजी

उज्जैन,14 दिसंबर(इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )। आगर मालवा जिले के बडौद नगर में आगर रोड़ निजी विद्यालय के समीप गल्ला व्यापारी प्रवीण जैन पिता रंगलालजी जैन उम्र 38 वर्ष, निवासी भावसार गली बड़ौद को सोमवार को दोपहर 12 बजे अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से वार कर व्यापारी के पास रखे पैसे लूट कर फरार हो गया। व्यापारी की गंभीर अवस्था में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को पूरा नगर बंद रहा।मृतक का शव थाना के सामने रखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठी डंडे से भगाया।

Badod Bandh

सोमवार को हुई घटना को लेकर मंगलवार को आक्रोशीत व्यापारीयों ने आरोपी की गिरफ्तारी होने तक अपने-अपने प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया । मंगलवार को नगर में सभी छोटी-बड़ी दुकाने बंद रहीं। सुबह पोस्टमार्टम पश्चात व्यापारी प्रवीण जैन का शव निवास पर लाया गया। शवयात्रा उनके निवास से प्रारम्भ हुई, शवयात्रा थाने के सामने पहुंचा तो लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और सभी ने शव को थाने के सामने रखकर आरोपीयों की शीघ्र्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे । 2 घण्टे से अधिक समय तक शव को रोड़ पर रखकर व्यापारी बैठे रहे, उनकी मांग थी की कलेक्टर एवं एस.पी. मौके पर आये एवं उन्हें आश्वासन दे किन्तू दोनो हीं अधिकारी मौके पर नहीं आये। पहले अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक एनएस सिसोदिया, थाना प्रभारी विवेक कनोड़ीया ही मोके पर लोगो को शांत करने का प्रयास करते दिखाई दिये। बाद में संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम मोके पर आये एवं आश्वासन देकर शव यात्रा को मुक्तिधाम के लिये रवाना किया। जैसे हीं शवयात्रा आगे बड़ी लोगों की भीड़ भी मुक्तिधाम की और जाने लगी किन्तू पीछे से पुलिस ने एक दम से लाठी चार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई व्यापारीयों को चोट लगी एवं मामला फिर से गरमा गया। मौके की नजाकत एवं पुलिस की छवि को बचाने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ने व्यापारीयों से लाठी चार्ज के लिये बीच रोड़ पर माफी भी मांगी। व्यापारीयों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं उसके बाद मुक्तिधाम की ओर प्रस्थान के बाद भी पीछे से पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज का विरोध दर्ज करवाया गया । अंतिम संस्कार के बाद व्यापारी पुनः थाना बड़ौद में पहुंचे एवं लाठीचार्ज करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाहीं हेतु आवेदन दिया है। हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस ने व्यापारीयों से 24 घण्टे का समय मांगा है जिस पर व्यापारीयों द्वारा 24 घण्टे में आरोपी की पकड़ नहीं होने पर चरणबंद्ध आंदोलन करने की बात कहीं है वहीं आरोपी के पकड़े जाने तक सभी ने दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है।

इनका कहना है

-शव यात्रा के दौरान थाने के सामने शव रखकर आरोपी की गिपरफ्तारी एवं उचित मुआवजा की मांग मृतक के परिजन,व्यापारी एवं नगर के नागरिक कर रहे थे।शव को उठाने के बाद पीछे से लोगों पर लाठी चार्ज किया गया। इसमें युसूफ बोहरा,अखिलेश जैन,मुकेश कुमार,रजनीश एवं एक अन्य घायल हुआ है।अंतिम संस्कार के बाद थाने पहुंचकर आवेदन दिया गया है।दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

-प्रकाश जैन,सचिव,किराना व्यापारी एसोसिएशन,बडौद जिला आगर मालवा

-लाठी चार्ज जैसा कुछ नहीं किया गया।यातायात को व्यवस्थित करने के लिए लोगों को हटाया गया।कुछ लोग वहां राजनैतिक रूप से काम कर रहे थे। हम जनप्रतिनिधियों के संपर्क में पूरे समय रहे ।मृतक का विडियो बयान रेकार्ड किया गया है।हमले से सीधी कोई लिंक सामने नहीं आ रही है।हमलावर 7-8 किलो गेंहू बेचने बोरी में लेकर आया था।मृतक उसे पहचानता भी नहीं था।हमले का घटनाक्रम चश्मदीद के अनुसार मात्र 4-5 मिनिट का रहा होगा।एएसपी ने सिम्पैथी का परिचय देते हुए मेरे कहने पर ही माफी मांगी, लाठी चार्ज को लेकर नहीं।

-राकेश सगर,एसपी,आगर मालवा

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds