कारोबार

केवल साढ़े 11 हजार में मिल रहा इंफिनिक्स का का शानदार स्मार्टफोन

Infinix’s amazing smartphone is available for just 11,500.

Infinix’s amazing smartphone:हाल ही में इन्फिनिक्स ने अपना स्मार्टफोन नोट 50 एक्स लांच किया है। शानदार फीचर्स के साथ यह फोन केवल 11 हजार 499 रुपये से शुरू होता है। इसकी लंबी बैटरी तथा एचडी डिस्पले लोगों को अपनी तरफ आक​र्षित कर रहा है। इस फोन का 50 मेगापिक्स का कैमरा फोटोग्राफी तथा अन्य खास मौकों के लिए इसे बेहतर बना रहा है।
अपने बजट सेगमेंट में टेक कंपनी इन्फिनिक्स ने अपना शानदार फोन लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन इन्फिनिक्स नोट 50x 5G है। इस फोन के शानदार फीचर्स इसे और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। इस फोन में 6.77 इंच का एचडी प्लस डिस्पले, 50 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा दिया गया है।


इस फोन की बैटरी की बात करें तो यह 5500 एमएएच की है, जो इसे लंबे समय तक चलाए रखती है। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है।


तीन कलर ऑप्शन
यदि इस फोन के कलर की बात करें तो इसमें तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। आप चाहे सी ब्रीज ग्रीन, इनहांस्ड पर्पल या फिर टाइटेनियम ग्रे के साथ इसे खरीद सकते हैं। फोन में 6 जीबी और 8 जीबी की रेम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फिलहाल इस फोन की बाजार में कीमत 11 हजार 499 रुपये रखी गई है। आप यदि इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो तीन अप्रैल से यह फोन किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं।


बड़ा स्क्रीन साइज
इस फोन में स्क्रीन का साइज काफी बड़ा है। 1600 x 720 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 672 निट्स के साथ यह फोन लांच किया गया है। फोटोग्राफी और रिकार्डिंग के लिए भी यह फोन जबरदस्त है। इस फोन में रिकार्डिंग के लिए 50x के बैक पैनल पर ड्यूल फ्लैश लाइट है और इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्राॅयड 15 वर्जन पर रन करता है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिप सेट दी गई है।

Back to top button