कारोबार

शानदार फीचर्स के साथ लांच हुआ Infinix Note 50 Pro : एआई से लैस हैं फीचर्स

Infinix Note 50 Pro : Infinix ने अपना Note 50 Pro+ 5G को जांच कर दिया है। यह फोन बेहद खास फीचर्स के साथ लांच किया गया है। इस फोन को एआई के साथ लैस किया है। इसके अलावा इसका शानदार लुक तथा मीडिया टेक के शानदार फीचर्स, इसे अन्य फोन से अलग बनाते हैं। इसकी लंबी चलने वाली बैटरी तथा फास्ट चार्जिंग के साथ यह फोन लाजवाब है। इसमें जेबीएल स्पीकर्स भी हैं।


आजकल मार्केट में नए-नए फीचर्स के साथ फोन आ रहे हैं। यह भी 5जी स्पोट करते हैं। इसके अलावा जब से एआई ने मार्केट में धूम मचाई है, अब फोन कंपनियां भी अपने फोन में एआई इनबिलिट एआई की सुविधा उपलब्ध करवा रही हैं। Infinix ने अपना ऐसा ही फोन Note 50 Pro+ 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर है। इस फोन में एमोलीड डिस्पले है। इसके अलावा यह फोन 144एचजेड रिफ्रेश रेट वाले डिस्पले के कारण बहुत ही खास है। यह फोन कंपनी के नोट 50 सीरिज का तीसरा मॉडल है। इससे पहले नोट 50 और नोट 50 प्रो भी लांच हुए थे। कंपनी ने इस साल दो और 5जी मॉडल पेश करने की योजना बनाई है, जिसका खुलासा कर दिया है।


52 सौ हजार एमएएच की बैटरी
इस फोन में लंबी अव​धी तक चलने वाली बैटरी है। जो 5200 एमएएच की है। इसका चार्ज भी फास्ट है। यह चार्ज 100 वॉट वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ऐसे में इन सुविधाओं के कारण यह फोन खास है।


32 हजार से कीमत शुरू
Infinix Note 50 Pro+ 5G की कीमत 32 हजार रुपये से शुरू होती है। या यूं कहें कि यह 370 अमेरिकी डॉलर में मिल रहा है। इस फोन को Enchanted Purple, Titanium Grey और Special Racing Edition वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस फोन में जो स्पेशल रेसिंग एडिशन है, वह इसके और अ​धिक ताकतवर बनाता है।

Back to top button