May 6, 2024

इंदौर एयरपोर्ट में घुसपैठ, जाली ई-टिकट से एंट्री लेने वाले दो युवकों को पकड़ा

इंदौर, 17दिसंबर(इ खबर टुडे)। देवी अहिल्या विमानतल पर जाली टिकट से प्रवेश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। इनके विरुद्ध जालसाजी करने का मुकदमा भी दर्ज किया है। आरोपियो ने फर्जी ई-टिकट दिखा कर एयरपोर्ट परिसर में दाखिला लिया था।

सीआइएसएफ ने दोनों को हिरासत में लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एरोड्रम टीआइ राजेश साहू के मुताबिक एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा शुक्रवार को लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच कर अभिषेक कनेरिया और उसके साथी के विरुद्ध शनिवार रात एफआइआर दर्ज कर ली।

सीआइएसएफ ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों 15 दिसंबर को एयरपोर्ट के गेट नंबर-1 मोबाइल फोन में सुरक्षाकर्मियों को ई-टिकट दिखाया और कहा कि उन्हें इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6-ई 959 से जम्मू कश्मीर जाना है।

सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल में टिकट और आइडी कार्ड देख कर चेकइन एरिया की तरफ जाने दिया। काफी देर तक दोनों युवा एयरपोर्ट परिसर में टहलते रहे। करीब सवा आठ बजे जब निकलने की कोशिश करने लगे तो जवानों को शक हुआ।

दो मामले जांच में
एयरपोर्ट पर गड़बड़ी के दो मामले में पूर्व से जांच में है। गुरुवार को विनय नगर निवासी जतिन सुखिजा की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज हुआ था। जतिन के बेटे प्रथम का बैग चोरी हुआ था। इसके पूर्व उदयपुर से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में ट्रेनी पायलट के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds