इंदौर

इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, अकाउंटेंट को 2 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

Indore News: माध्यप्रदेश के इंदौर लोकायुक्त ने बुरहानपुर जिला अस्पताल में तैनात अकाउंटेंट को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा हैं। पकड़ा गया आरोपी अकाउंटेंट अस्पताल से निलंबित अकाउंटेंट के मेडिकल क्लेम जारी करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।

लोकायुक्त की टीम की शिकायत पर अकाउंटेंट के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया हैं।
बुरहानपुर जिला अस्पताल से निलंबित अकाउंटेंट अशोक पठारे ने इंदौर लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उसको मेडिकल क्लेम के लिए अस्पताल में बिल दिए हुए हैं।

फिलहाल बुरहानपुर जिला अस्पताल में कार्यरत अकाउंटेंट राधेश्याम चौहान उन बिलों को पास करने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा हैं। रिश्वत नहीं देने पर बिल पास नहीं करने की धमकी दे रहा हैं। इसके चलते वह काफी परेशान हो चुका हैं। इस पर लोकायुक्त ने टीम का गठन किया।

Indore lokayukt, Burhanpur civil Hospital, Burhanpur breaking, Indore breaking, MP,

जहां पर शिकायकर्ता अशोक पठारे को रिश्वत के 15 हजार रुपये देकर भेजा। जहां पर अकाउंटेंट राधेश्याम चौहान ने रिश्वत के रुपये ले लिए। जहां पर इशारा मिलते ही टीम ने छापेमारी कर दी और अकाउंटेंट राधेश्याम चौहान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जहां पर राधेश्याम के पास से रिश्वत के तौर पर लिए गए रुपये बरामद कर लिए। आरोपित राधेश्याम के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी।

Back to top button