December 25, 2024

विश्व क्रिकेट में भारत का डंका, जय शाह चुने गए आईसीसी के नए चेयरमैन

xr:d:DAF5o2z2jOY:187,j:2385073071501523833,t:24013002

xr:d:DAF5o2z2jOY:187,j:2385073071501523833,t:24013002

नई दिल्ली , 27 अगस्त (इ खबर टुडे ) बीसीसीआई के सचिव जय शाह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वो आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए हैं। वे 1 दिसंबर 2024 को अपना पद ग्रहण करेंगे।जय शाह अब ग्रेग बार्केले की जगह लेंगे। शाह आईसीसी चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले उम्मीदवार थे। ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और वह निर्विरोध चुने गए। आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी।

30 नवंबर को खत्म होगा ग्रेग बार्कले का कार्यकाल
ICC के मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। वो लगातार दो बार इस पद पर रहे। उन्होंने तीसरे कार्यकाल की रेस में खुद को अलग कर लिया था। ग्रेग को नवंबर 2020 में ICC के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। फिर 2022 में इस पद के लिए चुना गया।

चेयरमैन के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद- शाह
जय शाह ने कहा कि आईसीसी का चेयरमैन चुनने के लिए धन्यवाद। मैं क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा। क्रिकेट के कई फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है। शाह ने कहा, मैं नई टेक्नोलॉजी लाने का प्रयास करूंगा। साथ ही विश्व कप जैसे टूर्नामेंट्स को ग्लोबल बाजार तक ले जाऊंगा।

आईसीसी के पांचवें भारतीय चेयरमैन होंगे जय शाह
जय शाह से पहले चार भारतीय आईसीसी चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं। जगमोहन डालमिया 1997-200, शरद पवार 2000-2012, एन श्रीनिवासन 2014-2015 और शशांक मनोहर 2015-2020 तक चेयरमैन रहे। 35 साल के जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चीफ बनेंगे।

कौन बनेगा जय शाह के बाद बीसीसीआई का नया सचिव?
अब जय शाह को बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली बीसीसीआई के नए सेक्रेटरी बन सकते हैं। रोहन का नाम रेस में सबसे आगे है। प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी सहित अन्य अधिकारी अपने पद पर बरकरार रहेंगे।

रोहन भाजपा के पूर्व नेता अरुण जेटली के बेटे हैं। उनकी लीडरशिप में अरुण जेटली स्टेडियम में पांच विश्व कप मैच खेले गए हैं। उनकी देखरेख में दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds