December 24, 2024

Victory in Olympics : चैम्पियन अर्जेंटीना को हराकर भारतीय हॉकी टीम अगले दौर में, पीवी सिंधु भी क्वार्टर फाइनल में, अतनू की जीत के साथ शुरुआत

tokyo olmpic

टोक्यो 29 जुलाई (इ खबरटुडे)। टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों गुरुवार का दिन अच्छा रहा है । बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 12 डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 41 मिनट में 21-15, 21-13 से हरा दिया। वहीं, पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने पूल ए के मुकाबले में अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर अंतिम-8 में जगह पक्की कर ली है। तीरंदाजी में पुरुष सिंगल्स में भारत के अतनु दास ने चाइनीज ताइपेज के डेन युचेंग को 6-4 से हराकर अंतिम 32 में प्रवेश कर लिया है।

हॉकी में रियो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट टीम अर्जेंटीना को हराने के बाद पूल ए में भारत के 9 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर कायम है। भारत को आखिरी पूल मैच जापान के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है। भारतीय टीम का अपने पूल में टॉप-4 में रहना तय हो गया है। भारत की ओर से तीसरे क्वार्टर में वरुण कुमार और चौथे क्वार्टर में विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया है।

शूटिंग में इस समय महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल का क्वालिफिकेशन प्रीसिजन राउंड चल रहा है। इसमें भारत की राही सरनोबत और मनु भाकर हिस्सा ले रही हैं। बॉक्सिंग में लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एमसी मेरीकॉम प्री क्वार्टर फाइनल मैच में उतरेंगी।

भारत के अन्य अहम मुकाबले

बैडमिंटन: पीवी सिंधु महिला एकल अंतिम 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ पहले गेम में 21-15 से जीत लिया है, जबकि दूसरे सेट में आगे चल रही हैं।

शूटिंग- 25 मीटर एयर पिस्टल विमिन के प्रेसिजन राउंड शुरु हो चुका है। महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रेसिजन राउंड शुरू हो चुका है। भारत की ओर से राही सरनोबत और मनु भाकर भाग ले रही हैं। तीसरी सीरीज के बाद राही सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने पहली सीरीज में 96, दूसरी सीरीज में 97 और तीसरी सीरीज में 94 का स्कोर किया।

हॉकी-भारत और अर्जेंटीना पुरूष टीम के बीच मुकाबला जारी। हाफ टाइम का खेल खत्म होने तक स्कोर बराबरी पर था।

तीरंदाजी: अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपै), पुरुष इंडिविजुअल अंतिम 32 एलिमिनेशन मैच, सुबह 7:30 से

मुक्केबाजी: सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो अंतिम 16, सुबह 8:15 से, एम सी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम 16, दोपहर 3:35 से

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds