December 25, 2024

India chine army: फिर आमने-सामने आए भारत-चीन सैनिक, कई घंटे रहा तनाव

download (1)

नई दिल्ली,08अक्टूबर(इ खबर टुडे)। चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। उसने भारत से सटी सीम पर सैनिकों का भारी जमावड़ा कर लिया है। ताजा खबर अरुणाचल सीमा से रही है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले हफ्ते अरुणाचल सेक्टर में एक बार फिर आमना-सामना हुआ। यहां वास्तविक नियंत्रण रेखा के लेकर दोनों देशों के सैनिकों के बीच घंटों संघर्ष की स्थिति बनी।

रक्षा सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। दोनों पक्षों के बीच बातचीत कुछ घंटों तक चली और मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुसार इसे सुलझा लिया गया। गनीमत रही कि विवाद बातचीत से सुलझा लिया गया और संघर्ष की नौबत नहीं आई।

आर्मी चीफ ने भी जताई थी चिंता

इससे पहले अक्टूबर के शुरू में ही भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा था कि चीन ने पूर्वी लद्दाख से पूर्वी कमान में सैनिकों की भारी तैनाती की है। सेना प्रमुख ने इसे चिंता का विषय बताते हुए कहा था कि सेना स्थिति पर नजर रखे हुए है और भारतीय सैनिक भी किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए तैयार हैं। सेना प्रमुख नरवणे ने लेह में यह बात कही थी, जहां महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई जाती थी।

एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के मुख्यालय पर पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है। खुफिया इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों को चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड और सदर्न थिएटर कमांड के मुख्यालय में तैनात किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds