mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

National Falg Hosting : श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल परिवार ने अनोखे अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस

रतलाम,15 अगस्त (इ खबर टुडे)। श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल परिवार ने स्वतंत्रता दिवस अनोखे अंदाज में मनाया। मंडल ने समारोह का आयोजन एक सफाई कर्मी और एक श्रमिक के मुख्यआतिथ्य में आयोजित कर उनका सम्मान भी किया।

मंडल के सदस्य मंजय जाट ने बताया की झंडावंदन समारोह नगर निगम के सफाईकर्मी दरोगा सतीश चौहान और हम्माल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गवली के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत माता का पूजन कर अतिथियों द्वारा झंडावंदन किया गया। इस मौके पर मंडल की और से दोनों अतिथियों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button