Speed Increase: इंदौर-राऊ-डॉ अम्बेडकर नगर खंड की सेक्शनल स्पीड में वृद्धि
रतलाम,28 जून (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-राऊ-डॉ अम्बेडकर नगर खंड की सेक्शनल स्पीड को बढ़ाकर 110 किमी/घंटा किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि इंदौर-राऊ-डॉ अम्बेडकर नगर खंड की रेलवे ट्रैक की जांच कर सभी पैरामीटर संतोषजनक पाए जाने पर इस खंड की गति सीमा को बढ़ाया गया है।
राऊ-इंदौर डाउन मेन लाइन खंड की गति सीमा 80 किमी/घंटा से 110 किमी/घंटा, इंदौर-राऊ अप मेन लाइन खंड की गति सीमा 100 किमी/घंटा से 110 किमी/घंटा एवं राऊ-डॉ अम्बेडकर नगर सिंगल लाइन खंड की गति सीमा 90 किमी/घंटा से बढ़ाकर 110 किमी/घंटा की गई है। इस खंड की गति सीमा में वृद्धि होने से यात्री एवं मालगाडियों की गति भी प्रभावित होगी तथा गाडियों को द्रूत गति से चलाया जा सकेगा जिससे समय एवं ऊर्जा की बचत होगी