December 24, 2024

रतलाम :अधिकारी आते-जाते रहे फिर भी शुरू नहीं हुआ अधूरा निर्माण ,पानी सर से ऊपर होने पर फूटा लोगो का गुस्सा:देखिये वीडियो

rtm

उकाला रोड को लेकर बसंत कालोनी के रहवासियो ने किया चक्काजाम

रतलाम,30 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के अधिकारी ट्रांसफर होकर कई और चले गये उनकी जगह नए अधिकारी भी आ गए लेकिन शहर के कई क्षेत्रों में अधूरे पड़े निर्माण कार्य अधूरे ही पड़े हुए है। जिसका हर्जाना शहर की भोली-भाली जनता भुगत रही है। लेकिन शनिवार पानी सर से ऊपर चढ़ने के साथ ही लोगो का गुस्सा फुट पड़ा। लोगो ने अधूरे निर्माण कार्य को लेकर सड़क जाम कर अपना आक्रोश प्रकट किया।

जानकारी के अनुसार आज सुबह बसंत नगर के रहवासियो ने उकाला रोड के निर्माण कार्य को आधे मे ही रोक देने व उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओ व आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओ को लेकर मुख्य मार्ग को रोककर चक्काजाम कर दिया।चक्काजाम करने वालो मे अधिकांश क्षेत्र की महिलाए,वृध्द व क्षेत्रीय रहवासी बड़ी सख्या मे उपस्थित थे।रहवासियो ने सड़क के दोनो ओर से मार्ग को रोककर यातायात अवरुध कर दिया।जिससे कारण मार्ग के दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतार लग गई ।जिससे लोगो को आने जाने मे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा ।

पहुचे जिम्मेदार अधिकारी
यातायात अवरोध होता देख तुरंत वहा निगम के जिम्मेदार पदाधिकारी भी पहुच गए।किन्तु स्थानीय रहवासियो ने उनकी एक न सुनी।और निगम प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। बात बिगड़ती देख वहा पर सम्बधित थाने के थाना प्रभारी मय पुलिस बल के वहा पहुच गए। ओर उन्होने भी रहवासियो को समझाईश देते हुए मार्ग को खोलने का कहा व यातायात बहाल करने को कहा।ओर उनकी समस्याओ को लेकर एसडीएम को अवगत कराया ।

दिया एसडीएम को ज्ञापन
यातायात बहाल होने के बाद क्षेत्रीय रहवासी नारेबाजी करते हुए एसडीएम के पास पहुचे और उन्हे अपनी समस्याओ से अवगत कराने हेतू 4सुत्रिय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा।ज्ञापन देने वालो मे मुख्य रुप से टाईगर ग्रुप संचालक लखन राजवनिया,वरुण रुपानीया,परमानंद सोनगरा,पत्रकार भरत शर्मा,वर्षा भल्ला,दिनेश बैरागी,व गायत्री प्रसाद दिक्षित उपस्थित थे।

बन्द पड़ा हुआ है निर्माण कार्य
रहवासियो बताया कि उकाला रोड का कार्य विगत कई महिनो से बन्द पड़ा हुआ है,यह मुद्दा सर्वप्रथम मीडिया ने अपने समाचारो मे प्रमुखता से उठाया था।जिससे प्रशासनिक स्तर पर काफी हला भी मचा था ,वही इस विषय को लेकर विधायक को भी मीडिया ने ही अवगत कराया था जिससे कार्य तो चालू हो गया था किन्तु विभागो द्वारा आपसी तालमेल न बैठ पाने के कारण काम फ़िर बन्द हो गया। जिससे आय दिन समस्याये बढ़ती जा रही है स्थानीय प्रशासन को भी कभी कोई बड़ी जनहानी न हो इस ओर भी ध्यान देना चाहिये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds