November 23, 2024

guide line/क्लीनिक पर मरीजों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जारी की नवीन गाईड लाइन / एंबुलेंस की निशुल्क सुविधा के लिए भी जारी हुआ हेल्पलाइन नम्बर

रतलाम,22 मई (इ खबरटुडे)। शहर के अधिकांश अस्पतालों और क्लीनिक पर मरीजों की भीड़ को देखते हुए शनिवार को प्रशासन द्वारा डॉक्टरों के लिए नवीन गाईड लाइन जारी की गई है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मरीजों को देखने के लिए अपॉइंटमेंट प्रणाली उपयोग करने के निर्देश दिये है।

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने उपचार में लगे अस्पतालों के प्रबंधक डॉक्टर्स को निर्देशित किया है कि वह मरीजों को देखने के लिए अपॉइंटमेंट टाइम देवें ताकि मरीज अपने टाइम पर डॉक्टर को दिखाने के लिए आए और क्लीनिक पर भीड़ एकत्रित नहीं हो, संक्रमण नहीं फैले निर्देशों के उल्लंघन पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

एंबुलेंस के लिए 1075 पर कॉल करें
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में 1075 पर कॉल करने पर एंबुलेंस की निशुल्क सुविधा मिल जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में वाहन में मरीज के होने पर कोई भी वाहन रोका नहीं जाएगा उसके लिए ई पास नहीं मांगा जाएगा।

You may have missed