April 29, 2024

Police Flag March : अनंत चतुर्दशी एवं ईद के त्यौहारों को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गो पर पुलिस ने किया फ्लैगमार्च (देखिये लाइव विडियो)

रतलाम,27 सितम्बर ( इ खबर टुडे)। अनंत चतुर्दशी और ईद मिलाद्दुनबी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने और त्योहारों को शांति एवं सद्भावना पूर्वक संपन्न करवाने हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में आज अनेक पुलिस अधिकारियो और करीब दो सौ पुलिस कर्मियों ने शहर के प्रमुख मार्गो से फ्लैगमार्च निकाल कर नागरिको से जनसंवाद किया।

पुलिस का यह फ्लैगमार्च कालका माता मंदिर से प्रारंभ होकर आनंद कॉलोनी,शेरानी पूरा, जमात खाने के सामने, काजीपुरा, हाकिम वाड़ा के सामने, पैलेस रोड, डालू मोदी बाजार, दौलतगंज, खेरादी वास, घास बाजार, कलाई गर रोड़, भरावा कुई से होते हुए चोमखी पुल पर समाप्त हुआ। फ्लैगमार्च में नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी, रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल, थाना प्रभारी स्टेशन रोड भुवानीराम वर्मा, थाना प्रभारी माणकचौक मुनेंद्र गौतम, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र राजेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी डीडी नगर सुरेंद्र गडरिया समेत विभिन्न पुलिस थानों के 200 पुलिस कर्मी शामिल थे।

फ्लैग मार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने नागरिको से आगामी त्योहारों (अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी आदि) शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाए जाने की अपील की। अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मार्ग का जायजा लिया तथा जुलूस मार्ग पर पानी के टैंकर व एंबुलेंस खड़े रहने के स्थानों का निरीक्षण किया।

ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले जुलूस और झांकी रूट पर प्रशासन द्वारा पहली बार पांच स्थानों पर आम जनता के लिए नगर निगम से पीने के पानी के टैंकर की व्यवस्था रहेगी एवं दो जगह सिविल हॉस्पिटल रतलाम से चिकित्सा उपचार एंबुलेंस मौजूद रहेगी और स्टेशन रोड पर फायर ब्रिगेड भी मौजूद रहेगा।

पानी के टैंकर आरोग्यं हॉस्पिटल के सामने कॉलेज के गेट के पास, शहर सराय नित्यानंद मार्केट लक्ष्मी औषधि दुकान के बाहर, त्रिपोलिया गेट अमृत सागर रोड पर, बाजना बस स्टैंड भोला रेस्टोरेंट के बाहर एवं लक्कड़ पीठा रोड अग्रवाल मटका कुल्फी के पास में खड़े रहेंगे।

ईद मिलाद्दुनबी जुलूस मार्गव्यवस्था

दिनांक 28.09.23 को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस रूट जो कि – आबकारी चौराहा से शुरू होकर लोहार रोड→ हरदेवलाला पिपली → तोपखाना →चांदनी चौक→कसारा बाजार →भरावा कुई →रंगरेज रोड़ →घास बाजार→खेरादी वास → डालुमोदी बाजार → पैलेस रोड → महलवाड़ा → सूरज पोर →मोचीपुरा चौराहा → नगरनिगम → मेहंदीकुई → छत्रीपुल → थाना स्टेशन रोड → घोड़ा चौराहा → दो बत्ती चौराहा → न्यू रोड → लोकेंद्र टाकीज → शहरसराय → शहीद चौक →आबकारी चौराहा →कसाई मंडी पर समाप्त होगा। जुलूस का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान जुलूस मार्ग सामान्य आवागमन हेतु बंद रहेगा। आम नागरिक सामान्य आवागमन हेतु कृपया परिवर्तित मार्ग का उपयोग करे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds