January 15, 2025

रतलाम / शीतलहर के दृष्टिगत स्कूलों के समय में बदलाव की मांग, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Viplav Jain

रतलाम,11दिसम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम में पिछले तीन दिनों से शीत लहर का प्रकोप को जारी है। तापमान में निरंतर गिरावट हो रही है। शीत के प्रकोप को देखते हुए अब स्कूलों में सुबह का समय परिवर्तन करने की मांग उठे लगी है।

भजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने भी शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव की आवश्यकता जताई है। श्री जैन ने कलेक्टर राजेश बाथम को पत्र लिखकर बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत उन्हें राहत देते हुए प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में समय परिवर्तन किए जाने का निवेदन किया है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने सुबह के स्कूल का समय 09:00 बजे बाद करने की मांग की है।

युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि भोपाल और इंदौर में भी आज कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर सुबह के स्कूलों का समय देर से कर दिया गया है। रतलाम में भी तत्काल आदेश जारी किए जाने चाहिए।

You may have missed