November 15, 2024

द्वितीय चरण में सैलाना एवं बाजना विकासखंड में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संपन्न

रतलाम,01जुलाई(इ खबर टुडे)।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिले के सैलाना एवं बाजना विकासखंडों में शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दोनों विकासखंड में प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान हुआ।

रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों विकासखंडों में कुल 81.13 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें से 78.99 प्रतिशत पुरुष एवं 83.20 प्रतिशत महिला मतदान का प्रतिशत रहा।

रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सैलाना विकासखंड क्षेत्र में अपराह्न 3:00 बजे तक कुल 83.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 83.03 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 84. 49 रहा। कुल मतदाता 85904 में से 71968 ने मतदान किया। इनमें कुल पुरुष मतदाता 42062 में से 34925 तथा कुल महिला मतदाता 43842 में से 37043 ने मतदान किया।

इसी प्रकार बाजना विकासखंड में अपराह्न 3:00 बजे तक 79.05 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 75.86 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 82.17 रहा। बाजना क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाता 54108 में से 41044 ने तथा 55456 महिला मतदाताओं में से 45568 मतदाताओं ने मतदान किया

कलेक्टर-एसपी ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर लिया मतदान प्रक्रिया का जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने सैलाना-बाजना क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया ।

You may have missed