January 12, 2025

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में जिले में सवा लाख से अधिक आवेदन प्राप्त, 97 प्रतिशत से अधिक आवेदन स्वीकृति किए गए

JANSEWA

रतलाम,18 मई(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में जिले में 1 लाख 35 हजार 590 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1 लाख 31 हजार 856 आवेदनों को स्वीकृत किया जा चुका है। 97 प्रतिशत से अधिक आवेदन स्वीकृत किए गए है। प्राप्त आवेदनों में 3733 आवेदन लंबित है। गुरुवार को रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 242 स्थानों पर शिविर लगाए गए। शुक्रवार को 322 शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिले के शहरी क्षेत्रों में गुरुवार को 22 वार्डों में कैंप आयोजित किए गए। शुक्रवार को भी 22 वार्ड में कैंप आयोजित होंगे। अभियान 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है।

कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले में चालू खसरा खतौनी की प्रतिलिपियों के 21 हजार 986 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार चालू नक्शा की प्रतिलिपियों के 10 हजार 254, अविवादित नामांतरण के 1607, अविवादित बंटवारे के 240, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 1710, आय प्रमाण पत्र के 1163, अनुसूचित जनजाति के लिए 2043, जाति प्रमाण पत्र 1024, घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ जाति के प्रमाण पत्र 158, जन्मतिथि आधार और सुधार 256, ईडब्ल्यूएस 228, नवीन नल कनेक्शन के लिए मांग पत्र 534, मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन प्रदाय करने के 456, नगरीय क्षेत्रों में हैंडपंप तथा ट्यूबवेल में सुधार के 696 की स्वीकृति दी गई है।

इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में भवन अनुज्ञा के 458, फायर एनओसी नवीनीकरण के 12, ट्रेड लाइसेंस के 688, अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण का नामांतरण के 565, अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण क्रेता-विक्रेता के मध्य आपसी विलेख उपरांत 1072, भवन निर्माण के लिए स्वीकृति आदेश 374, नोड्यूज प्रमाण पत्र 4692, नवीन सीवर कनेक्शन प्रदान करने के 42, भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 198, ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा 17 हजार 807, जन्म के 1 साल के बाद पंजीयन के लिए अनुमति 180, मृत्यु के 1 वर्ष पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति 151, जन्म प्रमाण पत्र 2832, मृत्यु प्रमाण पत्र 1442, विवाह पंजीयन 6173, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे के नाम जुड़वाने के 3014, दिव्यांगता प्रमाण पत्र 80, आयु का चिकित्सकीय सत्यापन 729, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के 4, प्रसूति सहायता योजना का लाभ 1187, विवाह सहायता योजना का लाभ 1, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ 379, उच्च शिक्षा विभाग में स्थानांतरण प्रमाण पत्र 501, माइग्रेशन प्रमाण पत्र 7411, चरित्र प्रमाण पत्र 502, हम्मालो को अनुज्ञप्ति प्रदान करना 93, फल सब्जी व्यापारियों को अनुज्ञप्ति प्रदान करना 7, केसीसी 800, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण 151, वाहन पंजीयन नवीनीकरण 27 की स्वीकृति दी गई है ।

You may have missed