December 27, 2024

बीते दो दिनों में दो अलग अलग बैैंकों के कर्मचारी मैनेजर और कैशियर हुए लापता

missing persond

रतलाम,08 जुलाई (इ खबरटुडे)। पिछले दो दिनों में शहर की दो अलग अलग बैैंक शाखाओं के दो कर्मचारी रहस्यमय ढंग से लापता हो गए है। इनमें एक ब्रान्च मैनेजर है,जबकि एक कैशियर है। इनमें से बैैंक मैनेजर के परिजनों ने तो पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा दी है,लेकिन कैशियर के लापता होने के मामले में सम्बन्धित बैैंक के लोग मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

बिना बताये घर से निकले बैंक मैनेजर अक्षय गोयल

पहला मामला भारतीय स्टेट बैैंक की हाथीखाना ब्रान्त के ब्रान्च सर्विस मैनेजर अक्षय कुमार गोयल का है। श्री गोयल 6 जुलाई की शाम करीब 5 बजे अपने नजर बाग बैैंक कालोनी स्थित निवास से निकले थे। उनका मोबाइल और वालेट इत्यादि जरुरी सामान भी वे घर पर ही छोड गए। 6 जुलाई को घर से निकले श्री गोयल का आज तक कोई अता पता नहीं चल पाया है। उनके परिजनों ने पहले खुद ही उन्हे ढूंढने की कोशिश की,लेकिन जब श्री गोयल का कोई पता नहीं मिला,तब उन्होने पुलिस को मामले की जानकारी दी और गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

श्री गोयल की तलाश में जब इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया,तब पता चला कि श्री गोयल अपने घर से निकलने के बाद एक मैजिक में सवार होकर रेलवे स्टेशन पंहुचे। रेलवे स्टेशन के बाद वे वहां से पैदल रोडवेज बस स्टैण्ड पंहुच गए। रोडवेज बस स्टैण्ड पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने की वजह से इसके बाद उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

श्री गोयल के परिजनों ने सोशल मीडीया पर भी उनकी तलाश के लिए अपीलें जारी की है। श्री गोयल के परिजनों ने दो मोबाइल नम्बर 9111752169 और 9977010592 भी जारी किए है। यदि किसी को श्री गोयल के बारे में कोई जानकारी मिलती है,तो वे इन दो मोबाइल नम्बरों पर सूचित कर सकते है।

एचडीएफसी बैैंक कैशियर आयुष पंवार

गुमशुदगी का दूसरा मामला एचडीएफसी बैैंक की स्टेशनरोड शाखा के कैशियर आयुष पिता ईश्वर पंवार का बताया जा रहा है। टाटा नगर निवासी आयुष पंवार भी 6 जुलाई से लापता है। लेकिन यह गुमशुदगी ज्यादा रहस्यमय है। आयुष के लापता होने पर उनके परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करा दी है,लेकिन उनकी बैंक का स्टाफ इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds