January 23, 2025

रतलाम / पिछले चौबीस घंटो में जिले में हुई नौ की मौत, दो करंट से तो तीन ने पिया जहरीला पदार्थ, पुलिस जांच में जुटी

suisait

रतलाम,16 सितम्बर (इ खबर टुडे)। जिले में अलग – अलग थाना क्षैत्र अंतर्गत पिछले चौबीस घंटो में हुई विभिन्न घटनाओ में नौ लोगो की मौत का मामला सामने आया है। जिसमे दो व्यक्ति करंट की चपेट में तो तीन ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। मिटटी धसने, पानी में डूबने सहित दो की ताबियब ख़राब होने से मृत्यु हो गई। पुलिस सभी मामले में मर्ग कायम में जुट गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजना थाना अंतर्गत दो व्यक्ति करंट की चपेट में आ गए। हमजी पिता नारजी मईडा 60 वर्षीय निवासी ग्राम कोठारिया को डीपी से तो मोहम्मद रईस पिता रउफ मन्सुरी 38 वर्षीय निवासी मवेशी हाट बाजार को अंदर काम करते हुए बिजली का जोरदार झटका लग गया। जिससे दोनों की मौत हो गई।

सरवन थाना अंतर्गत शकुन्तला पति बालु जाति भील मईडा 32 वर्षीय निवासी ग्राम इन्द्रावल कला और मानसिंह पिता रमेश मईडा मईडा भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोरझर तथा सैलान थाना अंतर्गत पपिता पति अजय मईड़ा 20 वर्षीय निवासी ग्राम मन्याबारी तीनो ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में रखा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन तुरंत अस्पताल ले गए जहा डॉक्टर ने जांच कर तीनो की मृत घोषित कर दिया।

स्टेशन रोड थाना अंतर्गत दिलीप नगर में सीवरेज का काम करते हुए अचानक मिटटी धस गई जिससे सुनिल पिता मुन्नलाल गौहर 26 वर्षीय निवासी सेफीनगर की दबने से मौत हो गई। ताल थाना में वरदा पिता नन्दाजी जाति मालवीय बलाई 70 वर्षीय निवासी काजाखेड़ी कुए में गिर गई, जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। औ.क्षैत्र जावरा क्षैत्र में हरदीपसिह पिता भोलासिह जाति जाट सिख 38 वर्षीय निवासी खयाली थाना ठुलीवाल जिला बरनाला पंजाब जावरा रतलाम हाईवे रोड गुरुनानक ढाबा पर और बाजना थाना में कानजी पिता कालु भाभर 50 वर्षीय निवासी ग्राम ब्याटोक की घर पर अचानक तबियत ख़राब हो गई, जिन्हे परिचित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच कर दोनों के मौत कि पुष्टि की। पुलिस ने सभी नौ लोगो की मौत के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed