चोरी के मामले में युवक को उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो सामने आने पर टीआइ लाइन अटैच
उज्जैन,11 नवंबर (इ खबर टुडे)। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मतांगना के एक युवक को बोरिंग मशीन निकालने वाले पाइप से उल्टा लटकाकर गांव के ही एक व्यक्ति ने मारपीट की। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद मामला सामने आया।
इंगोरिया पुलिस हरकत में आई और पीड़ित व्यक्ति की तलाश शुरू की। पुलिस का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति देवास में अपनी ससुराल में रहता है। उसके आने के बाद ही आरोपी पर केस दर्ज किया जाएगा। इधर लापरवाही बरतने पर एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने टीआइ पृथ्वीसिंह खलाटे को तत्काल लाइन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित का नाम दिलीप डोली बताया जाता है। घटना दशहरा त्योहार के पूर्व की है। शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद मामले की जांच की गई। गांव के सरपंच व अन्य व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि दिलीप देवास में ससुराल में रहता है।
गांव में रहने वाली अपनी मां के यहां त्योहार मनाने आया था। उस दौरान पड़ोस में ही रहने वाले अर्जुन नामक व्यक्ति ने तलवार चोरी का आरोप लगाकर दिलीप के साथ मारपीट की थी। हालांकि उस दौरान दिलीप ने थाने पर मारपीट संबंधी कोई शिकायत नहीं की थी। उसकी तलाश कर इंगोरिया बुलाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।