January 23, 2025

रतलाम /जंगल में मिली नाबालिग युवती के शव के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया हत्या का खुलासा

rap

रतलाम,23 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिले के बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को जंगल में नाबालिग युवती के शव मिलने की घटना के 24 घंटे के भीतर ही बाजना पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने युवती की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह जंगल में 16 वर्षीय सामिया की लाश मिली थी। शव पर चोट के निशान थे और पास में एक जहर की शीशी भी रखी हुई थी। मृतिका नाल गांव की निवासी थी और अपने मामा के घर छोटिया बावड़ी में रह रही थी। लाश मिलने की सूचना पर बाजना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया।

वही बाजना थाना पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि गुरुवार को सामिया और अन्य लड़कियां गांव के ही गोवर्धन और पप्पू नाम के युवक के साथ देखी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने गोवर्धन पारगी से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। गोवर्धन ने विवाद होने के बाद सामिया का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। हालांकि हत्या की वजह के बारे में पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है।

पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो गोवर्धन पारगी ने गला दबाकर हत्या करना कबूल किया है। बांदा थाना पुलिस ने आरोपी गोरधन पारगी को गिरफ्तार कर हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, पुलिस हत्या की वजह के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है।

You may have missed