January 9, 2025

रतलाम / राजस्व महा अभियान 3.0 में नामांतरण बटवारा सीमांकन फॉर्म रजिस्ट्री आदि राजस्व कार्यो का निराकरण तेजी से

Rajaswa

रतलाम, 30 नवंबर(इ खबर टुडे)। राज्य शासन के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी संचालित राजस्व महा अभियान 3.0 में विभिन्न राजस्व कार्यो का निराकरण तेजी से किया जा रहा है। जिले के किसानों, ग्रामीण आदि के लिए राजस्व महा अभियान 3.0 वरदान साबित हो रहा है। नामांतरण, बटवारा अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, फार्मर रजिस्ट्री जैसे राजस्व कार्यों का निराकरण तेजी से किया जा रहा है, अभियान से जिले के नागरिक प्रसन्न है।

कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि राजस्व महा अभियान 3.0 में अब तक 2650 के लक्ष्य के विरुद्ध 1373 नामांतरण किए जा चुके हैं। बंटवारे के 262 के लक्ष्य के विरुद्ध 163 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। अभिलेख दुरुस्ती के 56 के लक्ष्य के विरुद्ध 55 अभिलेख दुरुस्त किए जा चुके हैं। परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन भी किया जा रहा है, अब तक 24 रास्तों का चिन्हांकन किया जा चुका है जबकि लक्ष्य 46 का है। नक्शा तरमीम में 118487 के लक्ष्य के विरुद्ध 911 नक्शा तरमीम की जा चुकी हैं। आधार से खसरे की लिंकिंग भी की जा रही है। इसके अलावा महत्वपूर्ण रूप से फॉर्म रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने तथा अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है, स्वामित्व योजना में भी निराकरण किया जा रहे हैं।

You may have missed