December 26, 2024

Quarantine / रतलाम जिले में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्ति को रहना होगा क्वॉरेंटाइन

Quarantine

कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

रतलाम,14 जून (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना महामारी नियंत्रण में है। रतलाम कलेक्टर द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की दृष्टि से यह सुनिश्चित किया गया है कि रतलाम जिले में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन क्वॉरेंटाइन रहना होगा। यदि वह कम अवधि के लिए आता है तो आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाएं और ज्यादा अवधि के लिए आता है तो 7 दिन क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए है।

समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शासकीय अधिकारी अब अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस करें, लोगों को लाभ दिलाएं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत गरीब को उसका राशन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। इसमें गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी एसडीएम, तहसीलदार खाद्य सुरक्षा के हितग्राहियों से रैंडमली चर्चा कर फीडबैक लेवे। यह निर्देश कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों के द्वारा हितग्राहियों को राशन उपलब्ध कराने की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक एसडीएम माह में कम से कम पांच उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करेगा। उनके अलावा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा तहसीलदार 10 -10 दुकानों के निरीक्षण करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकानों पर आने वाले हितग्राही को राशन सामग्री प्रदाय करने के उपरांत इलेक्ट्रॉनिक रिसिप्ट पर्ची अनिवार्य रूप से इन दुकानदार द्वारा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। यदि दुकानदार ऐसा नहीं करता है तो उसके विरुद्ध 5 हजार रूपए का फाइन लगाया जाएगा।

कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी अपने अधीनस्थों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें, यह कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी है। इसके लिए अपने क्षेत्र के एसडीएम से संपर्क करें। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधीनस्थ कर्मचारियों का वैक्सीनेशन 1 सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds