रतलाम में 1186 परीक्षार्थियों ने दी MPPSC की परीक्षा, एग्जाम हेतु बनाए गए चार सेंटर

MPPSC की परीक्षा

MPPSC की परीक्षा

In Ratlam, 1186 candidates appeared for the MPPSC exam, with four centers established for the exam.

MPPSC EXAM: मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम शहर में आज राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC) 2025 की परीक्षा आज रविवार को दो शिफ्टों में आयोजित की गई। इस परीक्षा को लेकर रतलाम शहर में चार सेंटर बनाए गए थे। इन चार सैंटरों पर दो शिफ्टों में कुल 1186 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी। आज सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक चार सेंटरों पर पहली शिफ्ट की परीक्षा में परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। पिक्चर सेंटर में एंट्री से पहले सभी उम्मीदवारों की चेन, घड़ी, जूते, बेल्ट. अंगूठी आदि उतरवाकर सेंटर के बाहर रखने के बाद ही एग्जाम हॉल में जाने दिया।

गर्ल्स कॉलेज सहित इन सेंटरों पर हुई परीक्षा संपन्न

आज रतलाम में गर्ल्स कॉलेज सहित आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज व सागोद रोड और उत्कृष्ट स्कूल में MPPSC की परीक्षा हेतु केंद्र बनाए गए। विभाग की तरफ से गर्ल्स कॉलेज सहित आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में 300-300 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। वहीं उत्कृष्ट स्कूल में 286 परीक्षार्थीयों ने एग्जाम दिया। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के चलते उम्मीदवारों को कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ा।

दो सीटों में हुई एमपीपीएससी की परीक्षा

रतलाम में आज 2 सीटों में चार परीक्षा केदो पर एमपीपीएससी का एग्जाम संपन्न हुआ। विभाग द्वारा पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली गई। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर दोपहर 4 बजे तक चली। परीक्षा के दौरान सेंटरों पर पुलिस टीम भी पूरी मुस्तैद नजर आई।

You may have missed