December 3, 2024

Murder : पारिवारिक विवाद मेें छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

murder

इंदौर,19 मई(इ खबर टुडे)। इंदौर में पारिवारिक विवाद मेें शनिवार देर रात एक भाई ने दूसरे भाई को मौत के घाट उतार दिया। विवाद पुश्तैनी मकान को बेचने से जुड़ा है। दूसरा भाई मकान बचने को राजी नहीं था, इसलिए उसे छोटे भाई ने रास्ते से हटा दिया।

घटना बाणगंगा क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड कॉलोनी का है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आशीष खरे है। उसका भाई कमलेश खरे निवासी स्कीम नंबर 78 पर उस पर लंबे समय से पुश्तैनी मकान बेचने को लेकर दबाव बना रहा था। शनिवार रात भी इस बात को लेकर आरोपी आशीष के घर पहुंचा। जहां विवाद के बाद कमलेश ने आशीष के सीने में चाकू घोंप दिया।

परिजन आशीष को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशिष पत्नी बबीता ने बताया कि कमलेश मेरे पति आशीष को मारने के इरादे से ही आए थे, क्योकि वे चाकू अपने साथ लेकर आए थे। पुलिस ने देर रात कमलेश के घर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या के उपयोग में लाया चाकू भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

You may have missed