January 23, 2025

छतरपुर में बंदूक की नोक पर बस यात्रियों को लूटा, बाइक से आए दो बदमाशों ने किए हवाई फायर, जेवर-कैश छीनकर भागे

loot

छतरपुर,06 सितम्बर(इ खबर टुडे)। छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र बस लूटने का मामला सामने आया है। जहां दो बदमाशों ने बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बंदूक लहराकर मुसाफिरों को डराया फिर जेवर-कैश लेकर भाग निकले। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायर भी किए। पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह राजनगर थाना क्षेत्र में कुटने डैम के पास की है। बस छतरपुर से सतना जा रही थी। इसमें 20 यात्री सवार थे। जहां बाइक पर आए बदमाशों ने सवारी बन बस को रुकवाया और बंदूक दिखाकर यात्रियों से पैसे-गहने छीन लिए। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर भी किए और मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए।

सवारी बनकर बस रोकी
ड्राइवर किशोरी कुशवाहा के मुताबिक दोनों लुटेरों ने सवारी बनकर बस को हाथ दिया तो हमने बस रोक दी, वे दोनों बस में चढ़े और उनमें से एक ने कट्टा निकालकर गाली-गलौज करते हुए हवाई फायर कर दिया और किसी को फोन न करने की धमकी देने लगे। आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से जेवर और कैश छीन लिया। विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी दी।

कंडक्टर समीर अली ने बताया बाद में लुटेरे मेरे पास आए और मेरा सारा पैसा (कैश) लेकर खेतों की तरफ भाग गए। जब हमने उतरकर देखा तो उनकी बाइक वहीं खड़ी थी। उसका नंबर नोट कर हम थाने में शिकायत करने आए हैं।

बच्चे के 50 रुपये भी छीने
प्रत्यक्षदर्शि यात्रियों ने पुलिस को बताये मुताबिक कट्टा दिखाकर, धमकाकर जेवर, कैश और मोबाइल छीन लिए। इतना ही नहीं उसने एक बच्चा जो हाथ में 50 रुपये का नोट लिए था वो भी छीनकर ले गए। एक महिला यात्री ने कहा कि मैं राजनगर जाने के लिए बस में चढ़ी थी। लुटेरों ने मेरा मंगलसूत्र, मेरी बेटी की सोने की चेन और मेरे पास रखे 20 हजार रुपए छीन लिए, जो उसने बेटी के इलाज के लिए रखे थे।

जल्द होंगे गिरफ्त में
छतरपुर एसपी आगम जैन ने कहा कि खजुराहो SDOP सलिल शर्मा और राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा मौके पर हैं यात्रियों से पूछताछ कर मामले की जांच और कार्यवाही कर रहे हैं। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed