January 26, 2025

इ खबरटुडे की खबर का असर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा निलम्बित

kamlesh

रतलाम,27 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। इ खबरटुडे की खबर का असर सामने आया है। इ खबरटुडे के साप्ताहिक स्तंभ राग रतलामी में रविवार को ही खाद्य अधिकारी की अनियमितताओं के सम्बन्ध में समाचार प्रकाशित हुआ था और इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा उन्हे निलम्बित कर दिया गया है।

जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कलेक्टर राजेश बाथम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्री जमरा को अनुभाग आलोट एवं अनुभाग जावरा में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था।

उक्त आदेश के पश्चात भी श्री जमरा द्वारा अपने सौपे गए कार्य क्षेत्र से बाहर अनुभाग रतलाम शहर की टीम के साथ कार्य संपादित किए जाने के कारण उनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। इसके बाद भी श्री जमरा द्वारा अनुभाग रतलाम शहर में ही कार्य संपादित किया जा रहा था जिससे अनुभाग आलोट एवं जावरा का खाद्य सुरक्षा का कार्य प्रभावित हो रहा है। श्री जमरा का उक्त कृत्य आपत्तिजनक होकर पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में अनुशासनहीनता का द्योतक होने से कदाचरण की श्रेणी में आने से श्री जमरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

You may have missed