December 24, 2024

vaccination campaign/जिले में टीकाकरण महाअभियान के दौरान प्रत्येक वर्ग में दिखा अपार उत्साह

vaccine

6:00 बजे तक 31 हजार से अधिक व्यक्तियों ने कराया वैक्सीनेशन

रतलाम,21 जून(इ खबरटुडे)। राज्य शासन द्वारा संचालित टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले में भी टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ 21 जून को हुआ।

प्रातः 9 बजे से ही जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर अस्पताल का स्टाफ अपनी वैक्सीन लेकर पहुँच चुके थे, उसके बाद जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, वैसे-वैसे लोग अपने अपने घरों से निकलकर अपने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और अपना वैक्सीनेशन करवाया। जिले में शाम 6 बजे तक 31,950 व्यक्ति वैक्सीनेशन करा चुके थे।

टीकाकरण महाअभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कार्य हो सके, इसके लिए जिला मुख्यालय पर 52 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए। नगर के प्रत्येक वार्ड में स्थापित इन केन्द्रो पर युवाओ, बुजुर्गो, महिलाओं ने उत्साह दिखाते हुए वैक्सीनेशन कराया। शहर में कई टीकाकरण केंद्रों पर सुंदर सजावट की जाकर आकर्षक स्वरूप दिया गया।

कई केंद्रों पर टीका लगाने आने वाले व्यक्तियों का पुष्पहारो से स्वागत किया गया। लोगों का टीकाकरण होने के बाद उन्हें लगने वाले डोज की जानकारी दी गई एवं दूसरी डोज कब लगनी है, की भी जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही बुखार आने की स्थिति में पेरासिटामोल टेबलेट का वितरण भी वैक्सीनेशन सेंटर से किया गया।

सांसद गुमानसिंह डामोर ने करिया तथा उत्कृष्ट विद्यालय सैलाना में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। रतलाम शहर के उजाला पैलेस स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडे ने कमला नेहरू स्कूल, मच्छी भवन में स्थित टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण कार्य की शुरुआत की।

मोती नगर रतलाम स्थित टीकाकरण केंद्र का कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं देखी। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी साथ थे ।

कलेक्टर तथा एसपी सैलाना, जावरा तथा आलोट के वैक्सीनेशन केंद्रों पर भी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक वर्ग से लोग बड़े उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचे तथा अपना आधारकार्ड दिखाते हुए टीकाकरण कराया।

खासकर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखा गया। टीकाकरण कराने वाले निर्मल अग्रवाल, आसिफ, शाहिन, नरेंद्र कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, बद्रीलाल मौर्य ललित सेन, प्यारेलाल जमरा ने बताया कि वैक्सीनेशन कराने के बाद हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे है।

उन्होने कहा कि सरकार द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है, इसके लिए सरकार धन्यवाद की पात्र है। उन्होने जिलेवासियो से भी अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण महाअभियान 30 जून तक चलाया जा रहा है। कोविड 19 से बचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग टीकाकरण कराए, तभी हम परिवार, समाज, जिला एवं प्रदेश को सुरक्षित रख पायेगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds