mainआलेख-राशिफल

आइपीएल की शुरुआत से बढ़े अवैध गेमिंग एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम को दिए नोटिस

Illicit gaming apps have increased since the start of the IPL, notices have been issued to Facebook and Instagram.

ipl 2025:विश्व की सबसे बड़ी लीग के तौर पर जाने वाले आईपीएल की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर आनलाइन गेमिंग करने वाली ऐप की संख्या बढ़ गई है। जहां पर आनलाइन गेम खिलाने वाली ऐप के माध्यम से लोगों को रुपये कमाने का लालच दिया जा रहा है और लोग इन ऐप के जाल में उलझ रहे है। हालांकि भारत सरकार की तरफ से ऐसी ऐप को पहले ही बैन किया गया है और लोगों को ऐसे गेमिंग ऐप से बचकर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन आइपीएल की शुरुआत के साथ इन अवैध गैम ऐप ने अपना जाल सोशल मीडिया पर बिछा दिया है।

बैन हो चुकी ऐप के विज्ञापन भी दिखाई दे रहे

आइपीएल की शुरुआत के साथ क्रिकेट का खुमार देश की जनता में दिखाई दे रहा है। क्रिकेट की इस लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए गेमिंग ऐप ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। फिलहाल सोशल मीडिया पर क्रिकेट पर गेमिंग खिलाने वाले महादेव बुक, रेड्डी अन्ना, लोटस बुक सहित सैंकड़ो अवैध गेमिंग एप के सोशल मीडिया पर विज्ञापन नजर आने लगे हैं।
इनमें लोगों को प्रलोभित करने के लिए बोनस आफर के साथ अच्छी सर्विस का दावा किया जा रहा है। इतना ही नहीं, किसी भी समय पैसा जमा करने व निकासी की सुविधा के साथ हर समय कस्टमर केयर सपोर्ट का भी दावा किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सट्टा खेलने के लिए दुष्प्रेरित किया जा सके।

सरकारी एजेंसियां रख रही नजर
आइपीएल के साथ आनलाइन गेमिंग ऐप के विज्ञापन बढ़ने के साथ ही सरकारी एजेंसियां भी सक्रिय हो गए है। एजेंसियों की तरफ से ऐसी ऐप पर नजर रखी जा रही है, ताकि समय रहते इन पर कार्रवाई की जा सके। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेंज के आइजी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि अवैध गेमिंग एप के इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापनों के बारे में जानकारी मिली है। नए गैंबलिंग एक्ट में अवैध सट्टा एप का विज्ञापन देना अपराध की श्रेणी में है। ऐसे विज्ञापन दिखाई देने पर नियमानुसार फेसबुक व इंस्टाग्राम को नोटिस जारी करके इन विज्ञापनो को हटाने के निर्देश दिए है।

Back to top button