May 16, 2024

Illegal Liquor Seized : स्पेयर पार्ट्स के कन्टेनर में भर कर ले जाई जा रही एक करोड दस लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। स्टेशनरोड पुलिस ने स्पेयर पार्ट्स के कन्टेनर में भर कर ले जाई जा रही एक करोड दस रु.से अधिक कीमत की अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने पर अवैध शराब पकडने वाली टीम को दस हजार रु. का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में घटना की विस्तार से जानकारी दी। एसपी श्री तिवारी ने बताया सालाखेडी चौकी पुलिस को रविवार के दिन मुखबिर से विश्वसनीय सूचना मिली थी कि एक ट्रक कन्टेनर आरजे 31 जीए 6075 में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीआई स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला और सालाखेडी चौकी प्रभारी एसआई सत्येन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सालाखेडी फन्टे पर नाकाबन्दी कर वाहनों की चेकिंग प्रारंभ कर दी। मध्यरात्रि के समय फोरलेन से वही ट्रक कन्टेनर मन्दसौर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया, जो कि इन्दौर की तरफ जाने वाला था । जिसकी सूचना मुखबिर ने पूर्व में दी थी। ट्रक कन्टेनर को घेराबन्दी कर रोका गया। इस ट्रक कन्टेनर में ड्राइवर समेत दो लोग बैठे हुए थे। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम परमानराम पिता गुमनाराम जाट 39 नि.ग्राम तलिया दीनाढ आलमसर,चौहटन जिला बाडमेर(राज.) और दूसरे व्यक्ति का नाम उमाराम पिता अमराराम मेघवाल 27 नि.कंकराला मुलानी थाना बाखासर जिला बाडमेर(राज.) बताया। जब इन व्यक्तियों से कन्टेनर में भरे माल के बारे में पूछा गया तो उन्होने कन्टेनर में स्पेयर पार्ट्स भरे होना बताया और स्पेयर पार्ट्स की बिल्टी भी प्रस्तुत की। जब कन्टेनर का दरवाजा खुलवाया,तो उसके भीतर स्पेयर पार्ट्स की बजाय अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए दिखाई दिए। ड्राइवर परमान राम और क्लीनर उमाराम के पास शराब परिवहन करने का कोई लायसेंंस नहीं था।

शराब से भरे कन्टेनर को सालाखेडी चौकी लाया गया और जब इसके भीतर रखी शराब की गिनती की गई तो,इसमें कन्टेनर में मैक्डावल न.1 शराब की 645 पेटी और रायल स्टेग शराब की कुल 185 पेटी इस तरह कुल 830 पेटी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कुल मात्रा 7380 बल्क लीटर पाई गई। बरामद हुई शराब की बोटलों पर ओनली फार पंजाब सेल लिखा हुआ था। बरामद हुई शराब का मूल्य एक करोड दस लाख रु. है।

पुलिस ने अवैध शराब के कन्टेनर को जब्त करते हुए ड्राईवर परमानराम जाट और उमाराम मेघवाल को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से शराब के स्त्रोत की जानकारी ली जा रही है,ताकि इसमें लिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने की उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने टीम में शामिल टीआई किशोर पाटनवाला,चौकी प्रभारी सत्येन्द्र रघुवंशी,एएसआई प्रदीप शर्मा,प्रधान आरक्षक हैनेन्द्र सिंह राठौर,लाखन सिंह यादव,आरक्षक नीलेश पाठक,अभिषेक पाठक,दीपक मकवाना,श्यामदयाल राठौर,बलवीर सिंह नगर सैनिक शोएब खान को संयुक्त रुप से दस हजार रु. के नगर पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। एसपी श्री तिवारी ने कहा कि वे पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक को भी इस टीम को पुरस्कृत करने का निवेदन करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds