mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Illegal Liquor : रतलाम में अवैध शराब का कारोबार : रतलाम- झाबुआ मार्ग से दिल्ली पासिंग कार में बड़ी मात्रा में शराब जब्त, देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रतलाम, 13 मई (इ खबर टुडे ) । जिले में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। बीती शाम रतलाम- झाबुआ मार्ग स्थित ग्राम तितरी में दिल्ली पासिंग कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। माणक चौक पुलिस ने मीडिया से मामले को छिपाए रखने की काफी कोशिश की लेकिन बाद में देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शराब तस्करी करने वाले रतलाम के थावरिया बाजार निवासी आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है।

माणक चौक पुलिस ने थावरिया बाजार निवासी यशवंत (38) पिता हेमंत बैरागी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को मुखबिर की सूचना पर रतलाम- झाबुआ मार्ग स्थित ग्राम तितरी के समीप कार क्रमांक डीएल-3 सीएजेड- 5795 रोकी गई। चालक ने कार भगाने की भी कोशिश की जिसे पीछा कर रोका गया। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में कार से बीयर के टीन के अलावा देशी क्वार्टर जब्त किए गए। आरोपी यशवंत बैरागी को जब्त कार के साथ माणक चौक थाने ले जाया गया।

मामले में मीडिया को सूचना प्राप्त होने पर जब थाना प्रभारी से जानकारी लेना चाही तो पहले तो उन्होंने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया । इसके बाद मीडिया कर्मियों ने शंका के आधार पर प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना और ग्रामीणों द्वारा बनाए वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों को भेज उक्त प्रकरण से अवगत करवाकर सवाल पूछे गए। अंततः वरिष्ठ अधिकारियों ले निर्देश पर मामले को दबाने वाली माणक चौक पुलिस ने आरोपी यशवंत बैरागी के खिलाफ देर रात प्रकरण दर्ज कर कार सहित शराब जब्त करना दर्शाया।

Related Articles

Back to top button