December 24, 2024

कार्तिक मेले में युवक की हत्या के तीन आरोपितों के अवैध मकान जमींदोज

encroachment

उज्जैन,08दिसंबर(इ ख़बर टुडे)। कार्तिक मेले में युवती से छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर दस बदमाशों ने आगर निवासी युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को तीन बदमाशों के अवैध मकानों को पुलिस व नगर निगम की टीम ने जेसीबी से जमींदोज कर दिया। बाकी आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मंगलवार रात को दीपक उर्फ दीपू जादम निवासी मास्टर कालोनी आगर रिश्तेदारों के साथ मेला देखने गया था। मेले में खालिक की नाव में झूलने के दौरान दीपू की बहन के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की थी।

दीपू व उसके रिश्तेदारों ने विरोध किया तो झूला रुकने के बाद सलमान पुत्र यासीन हेला उम्र 21 वर्ष निवासी 40 क्वार्टर जांसापुरा, जिशान पुत्र सैफू हेला उम्र 18 वर्ष निवासी जूना सोमवारिया, इरशाद पुत्र असरार उम्र 18 वर्ष निवासी जमातखाने के पीछे रिंग रोड, सद्दाम पुत्र शब्बीर उम्र 29 वर्ष निवासी छोटी मस्जिद के पीछे जांसापुरा, उस्मान पुत्र शेरू निवासी जूना सोमवारिया तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। तीन फरार हत्यारों अजहर, अकिल व एक अन्य की तलाश की जा रही है।

भारी पुलिस फोर्स के बीच की कार्रवाई
गुरुवार को नगर निगम की टीम जेसीबी व कर्मचारियों के साथ जूना सोमवारिया पहुंच गई थी। जहां सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। निगम के कर्मचारियों ने हत्या के आरोपियों अकिल, उस्मान व अजहर के अवैध मकानों को जेसीबी से जमींदोज कर दिया। पुलिस बल को देखते हुए किसी भी व्यक्ति ने कार्रवाई का विरोध नहीं किया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों के मकानों को भी तोड़ा जाएगा।

स्वजन ने किया था हंगामा, मेला बंद
बता दें कि मंगलवार रात हत्या के बाद बुधवार सुबह मृतक के स्वजन ने मेला प्रांगण में जाकर विरोध प्रदर्शन किया था। झूले में तोड़फोड़ की थी। बाद में नगर निगम ने झूला भी राजसात कर संचालक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds