February 2, 2025

Distribute free marks: कोरोना को रोके रखना है तो मास्‍क लगाना है अभियान चलाकर नि:शुल्‍क मास्‍क वितरण

IMG-20211005-WA0018

रतलाम ,05 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। म.प्र. जन अभियान परिषद के मैं कोरोना वॉलेटियर्स अभियान के अंतर्गत खुशी एक पहल संस्‍था के कोरोना वॉलेटियर्स के द्वारा विघालयीन बच्‍चों और राहगीरों को मास्‍क वितरण कियें गये।

शासन के निर्देशानुसार प्रारंभ हुऐं विघालयों में छात्र नियमित अध्‍ययन कर सके इसके लिये आवश्‍यक है कि वे सुरक्षित रहे और वे नियमित मास्‍क लगाये इसी को ध्‍यान में रखकर कोरोना को रोके रखना है तो मास्‍क लगाना है अभियान चलाकर उत्‍कृष्‍ट विघालय, एकीकृत विघालय दीनदयाल नगर, जैन स्‍कूल बाजना बस स्‍टेण्‍ड, सेवा भारती छात्रावास, बालगृह, आदि स्‍थानों पर मास्‍क वितरित किये गयें और अलकापुरी क्षेत्र में राहगीरों को मास्‍क के प्रति जागरूकता के लिये जिन्‍होने मास्‍क नही लगा रखे थे उन्‍हे गांधीगिरी कर गुलाब का फूल और मास्‍क दिया गया और उन्‍हे समझाईश दी गयी कि मास्‍क अवश्‍य पहने, बाल गृह और सेवा भारती छात्रावास के छात्रों को फल, स्‍कूल के लिये पानी कि बोतल और टिफिन दिये गये।

इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, सेवा भारती पार्थ सारथी व योगेश जाट, साहित्‍यकार निर्सग दुबे, दृश्‍य वेलफेयर सोसायटी के नवोदित बैरागी, अंजु सुर्यवंशी, करमदी विकास समिति से जितेन्‍द्र राव,  खुशी एक पहल संस्‍था के अध्‍यक्ष हरीश जोशी, अमन माहेश्‍वरी, लक्ष्‍मीनारायण शर्मा, हार्दिक अग्रवाल, यगेष व्‍यास, भूपेन्‍द्र गहलोत, लखन सिलावट, आदि उपस्थित रहे।

You may have missed