December 23, 2024

‘भारत में रहना होगा तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा’, मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान

mohan cm

भोपाल,26अगस्त(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के अंदर रहना होगा तो रामकृष्ण की जय कहना होगा। उन्होंने कहाकि यहां का खाने वाले और कहीं और का बजाने वाले सावधान हो जाएं। यह नहीं चलेगा। हम देश के अंदर सबका सम्मान करना चाहते हैं। हम किसी का अपमान नहीं करते हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि अब आप अवैध काम करोगे और कानून को तोड़ोगे तो मध्य प्रदेश सरकार बर्दाश्त करने वाली नहीं है। जिस दिन शपथ लेते हैं, उस दिन ईश्वर को साक्षी रखकर शपथ लेते हैं। मैंने तो जुगलकिशोर को साक्षी रखकर शपथ ली थी कि जब भी आगे बढ़ेंगे भगवान राम और कृष्ण की जय जयकार करते हुए बढ़ेंगे। भगवान राम और कृष्ण ने असुरी शक्तियों से सदैव लड़ने की प्रेरणा दी है। यही पाठ उन्होंने हमकों सिखाया है। असुरी भावना को पहचानने की जरूरत है। मैं किसी भी धर्म का विरोध नहीं करता हूं, सबका सम्मान करता हूं। सबके लिए कानून बराबर होना चाहिए, अगर कानून कोई तोड़ेगा तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

सूबे के मुखिया के इस बयान को छतरपुर मामले में हो रही राजनीति पर पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है। छतरपुर कोतवाली में पथराव के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की हवेली जमींदोज करने के बाद विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। इस घटना के बाद ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस को कार्रवाई के साफ निर्देश दिए थे। कहा था कि मध्यप्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अराजक तत्वों पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाए। प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds