कारोबार

Income Tax: भुलकर भी कर दिया कैश में इतना लेनदेन तो आयकर विभाग लगा देगा 100% जुर्माना, देखिए गाइडलाइन

Income Tax Guideline: देश में लाखों लोगों अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने हेतु पैसों का लेनदेन करते हैं। भारत देश में ज्यादातर लोग कैश में लेनदेन करना पसंद करते हैं। हालांकि बिते कई वर्षों में डिजिटल लेनदेन प्रक्रिया में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन अब भी अधिकतर लोग कैश में ही लेनदेन ज्यादा पसंद करते हैं।

लेकिन क्या आपको इस बात का पता है कि कैश में लेनदेन हेतु आयकर विभाग (Income Tax)द्वारा एक लिमिट निर्धारित की गई है। अगर आप आयकर विभाग द्वारा निर्धारित की गई लिमिट से अधिक कैश में लेनदेन करते हैं तो आपको भारी भरकम जुर्माना भी लग सकता है। आयकर विभाग द्वारा लिमिट (Income Tax cash limit) से अधिक कैश में लेनदेन करने पर 100% जुर्माना लगाने का प्रावधान भी रखा गया है।

फाइनेंशियल एडवाइजर और टैक्‍स एक्‍सपर्ट ने भी हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) के जरिए लोगों को बड़े कैश ट्रांजेक्‍शन करने पर भारतीय टैक्‍स कानून के तहत कठोर दंड के बारे में जानकारी दी है।

2 लाख रुपए से अधिक कैश में ट्रांजैक्शन करने पर आयकर विभाग लगा सकता है 100 फीसदी जुर्माना

आयकर विभाग की गाइडलाइन (Income Tax Guideline) के अनुसार यदि किसी व्यक्ति द्वारा 2 लाख रुपए से अधिक कैश में ट्रांजैक्शन किया जाता है तो इनकम टैक्स उस व्यक्ति पर 100% जुर्माना लगा सकता है।

आपके द्वारा किसी व्यक्ति या फर्म से 2 लाख से ज्‍यादा कैश एक बार में या फिर अलग-अलग मोड से करके लिया जाता है तो आयकर अधिनियम की धारा 269ST के तहत आप पर 100% जुर्माना लगाया जा सकता है। 2 लाख या इससे अधिक राशि कैश के तहत किश्‍तों में भी ली गई है तो भी आयकर विभाग आप पर जुर्माना लगा सकता है।

यानी आप 2 लाख से ऊपर कैश में लेनदेन करते हैं तो आपकी संपूर्ण राशि आयकर विभाग के पास चली जाएगी। यह जानकारी इनकम टैक्स एक्सपर्ट सीए नितिन कौशिक द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर भी लोगों से शेयर की गई है।

आयकर विभाग की गाइडलाइन के अनुसार इस प्रकार करेगा यह नियम कार्य

आयकर विभाग की गाइडलाइन के अनुसार यदि किसी व्यक्ति द्वारा एक दिन में 2 लाख रुपए से से ज्‍यादा कैश प्राप्‍त (cash transaction limit) किया जाता है, तो उसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा। अगर आप एक दिन में 2 लाख रुपए से अधिक किस्तों में भी कैश के रूप में ग्रहण करते हैं तो भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

इसके अलावा किसी व्यक्ति से उदाहरण के तौर पर 3 लाख में प्लॉट बेचकर प्रतिदिन 1 लाख रुपए कैश लेते हैं, तो यह भी नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। अगर आप किसी शादी या कार्यक्रम में हुए खर्च का लेनदेन कैश में कर रहे हैं तो आप पर भी यह नियम लागू होगा।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों एक विक्रेता ने एक प्रॉपर्टी डील के बदले 6 महीने तक प्रत्येक महीना 5 लाख रुपए कैश लिए थे और उसका प्रत्येक भुगतान भी 2 लाख रुपए से कम था। लेकिन आयकर विभाग द्वारा उसे किए गए कैश में कुल भुगतान 30 लाख पर 100% जुर्माना लगाया गया। यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सीए नितिन कौशिक द्वारा दी गई है।

आयकर विभाग के जुर्माने से बचने हेतु अपनाएं यह तरीका

यदि आप आयकर विभाग द्वारा लगाए जाने वाले 100% जुर्माने से बचना चाहते हैं तो आपको 2 लाख रुपये से अधिक कैश में लेनदेन करने से बचना होगा। आयकर विभाग की गाइडलाइन के अनुसार प्रॉपर्टी या इवेंट और बिजनेस में कभी भी किसी व्यक्ति को बड़े लेनदेन कैश में नहीं करने चाहिए।

आयकर विभाग द्वारा लगाए जाने वाले जुर्माने से बचने के लिए आपको बड़ी पेमेंट नगद की जगह UPI या डिजिटल पेमेंट के अलावा बैंक के जरिए ही लेनी चाहिए। यदि आपने भूलकर भी या फिर अनजाने में ही किसी व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली नगद राशि 2 लाख रुपए से अधिक स्वीकार की है तो आपको भी आयकर विभाग उस राशि पर 100% जुर्माना लगा सकता है।

Back to top button