October 12, 2024

Child vaccination : कलेक्टर की सख्त चेतावनी,बच्चा वैक्सीनेशन नहीं पाए जाने पर सस्था पर होगी कार्यवाही

रतलाम,14 जनवरी(ई खबर टुडे)। जिले में बच्चों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन की मुहिम चलेगी। स्कूल, संस्थान में बगैर वैक्सीन के बच्चे पाए जाने पर एफ आई आर दर्ज होगी।

रतलाम जिले में बच्चों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए अभियान जारी है कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा है कि यदि किसी स्कूल या संस्थान में 15 वर्ष से 17 वर्ष आयु के बगैर वैक्सीन के बच्चे पाए गए तो संबंधित संस्था प्रमुख के विरुद्ध f.i.r. की जाएगी उसके विरुद्ध धारा 188 एवं महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा कर प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।

इस शनिवार रविवार को बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए बड़ा अभियान जिले में संचालित किया जा रहा है। संस्था प्रमुख सुनिश्चित करें कि अभियान में उनके यहां के सभी बच्चे शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड हो जाएं।

ड्रॉपआउट बच्चों के वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए:विधायक डॉ.पांडेय
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा ली गई वीसी के पश्चात् एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडेय ने कहा कि ड्रॉपआउट बच्चों के वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए वे बच्चे छूटे नहीं। विधायक डॉक्टर पांडेय ने कहा कि पॉजिटिव मरीज की पूरी फैमिली क्वॉरेंटाइन रहे, इसकी विशेष मॉनिटरिंग की जाए।

You may have missed