mainदेश-विदेश

ट्रेन में सफर करते समय बच्चा साथ है तो देना होगा किराया या नहीं, इस उम्र तक के बच्चे का नहीं लगेगा टिकट

आप रेलगाड़ियों में सफर करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि रेल में किस उम्र के बच्चे का टिकट लगता है और किस उम्र के बच्चे का नहीं लगा। यदि आपके साथ पांच साल तक की उम्र का बच्चा है तो उसका टिक्ट नहीं लगेगा और यदि इससे बड़ी उम्र का बच्चा आपके साथ है तो फिर उसका टिकट जरूर लगेगा। बच्चों की उम्र के अनुसार ही टिकट का निर्धारण होता है। इसमें बच्चे की आधी टिकट या फिर पूरी टिकट लगेगी। इनके बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए।


भारतीय लोगों के लिए रेल यातायात का एक बहुत बड़ा साधन है। भारत के 80 प्रतिशत लोग रेलगाड़ियों में ही यात्रा करते हैं। इस तो इसका किराया बसों की अपेक्षा सस्ता है और दूसरा आरामदायक भी है। ऐसे में ट्रेन आपको सुखद और आनंदपूर्वक सफर देती है। आम आदमी के लिए मनपसंद यात्रा का साधन रेलवे ही है। यदि आप अपने किसी बच्चे के साथ सफर करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि किस उम्र के बच्चे का कितना टिकट लगेगा। आइए आपको हम बताते हैं किस उम्र के बच्चे का आपको कितना टिकट लेना होगा।


अलग-अलग उम्र के लिए अलग-अलग नियम
यदि आप अपने बच्चे के साथ ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको उसका टिकट भी लेना होगा। यदि आप टिकट नहीं लेते हैं तो आपको जुर्माना लग सकता है। यदि आपके पास कोई बच्चा पांच साल या उससे कम आयु का है तो उसका टिकट आपको लेने की जरूरत नहीं है। इस उम्र के बच्चों के लिए रेलयात्रा निशुल्क होती है। इस उम्र के बच्चे को आप गोद में लेकर बैठ सकते हैं, इसलिए वह किसी अन्य की सीट को प्रभावित नहीं करता है। वहीं आपको अपने बच्चे के लिए अलग से सीट चा​हिए तो फिर आपको टिकट लेना होगा। आपके इसके लिए आधे टिकट के पैसे देने होंगे। आपके साथ यदि पांच साल से अ​धिक और 12 साल तक का बच्चा सफर कर रहा है तो फिर उसके लिए आपको ​आधा टिकट लेना होगा। यह केवल बिना बर्थ वाली सीट के लिए ही लागू है। यदि आप बर्थ वाली सीट पर बैठते हैं तो इसके लिए पूरा चार्ज देना होगा। यदि आपका बच्चा 12 साल से अ​धिक की उम्र का है तो फिर आपको पूरी टिकट के पैसे देने होंगे। इसका मतलब आपको उस बच्चे की टिकट भी अलग से लेनी होगी। 12 साल से अ​धिक उम्र के बच्चों का पूरा टिकट लगता है।


टिकट नहीं लिया तो लग जाएगा जुर्माना
ऐसा नहीं है कि आपके पास टिकट नहीं तो जुर्माना केवल आपको लगेगा। यदि आपके बच्चे का टिकट भी नहीं है तो उसके जुर्माने के पैसे भी आपको देने होंगे। रेलवे नियमों के अनुसार पांच साल से अ​धिक आयु के बच्चे यदि ट्रेन में बिना टिकट सफर करते मिले तो उनको जुर्माना लग सकता है। इसके लिए आपको बच्चे की आयु का प्रमाण-पत्र भी देना होगा।

Back to top button