January 12, 2025

Banking fraud : लोन दिलाने के नाम पर लिए पहचान के दस्तावेज,फिर खुलवाए फर्जी खाते और हुई धोखाधडी,दो आपराधिक मामले दर्ज

fraud

रतलाम,18 मार्च (इ खबरटुडे)। बैैंक से लोन दिलाने के नाम पहचान के दस्तावेज लेकर धोखाधडी किए जाने के दो मामले सामने आए है। औद्योगिक पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने के आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,80 फीट रोड कर्मचारी कालोनी निवासी हेमन्त पिता महेन्द्र बागडी ने अपने एक परिचित महेन्द्र पिता फकीरचन्द परमार नि.हनुमान रुण्डी को लोन दिलाने के लिए महेन्द्र परमार के केवायसी (पहचान) दस्तावेज लिए थे। हेमन्त बागडी ने महेन्द्र के इन दस्तावेजों पर अपने एक साथी शैलेष के फोटो लगाकर इण्डियन ओवरसीज बैैंक में महेन्द्र परमार के नाम का नकली खाता खुलवाया और इस नकली खाते के माध्यम से हीरो फायनेन्स कंपनी से लोन भी ले लिया। इस पूरे मामले की महेन्द्र परमार को भनक तक नहीं लग पाई।

महेन्द्र परमार को इस धोखाधडी की जानकारी तब मिली,जब फाइनेन्स कंपनी के कर्मचारी ने उन्हे फोन लगाकर लोन की किश्त जमा कराने को कहा। महेन्द्र परमार ने जब इण्डियन ओवरसीज बैैंक में जाकर पता किया तो मालूम पडा कि उसके नाम पर खाता खुलवाया गया है और पांच लाख से अधिक का लोन भी लिया गया है। जबकि खातेदार के फोटो के स्थान पर किसी अन्य अज्ञात व्यक्ति का फोटो लगा हुआ था। धोखाधडी की जानकारी मिलने पर महेन्द्र परमार ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच की और धोखाधडी के तथ्य सामने आने पर महेन्द्र परमार की रिपोर्ट पर आरोपी हेमन्त पिता महेन्द्र बागडी और शैलेष के खिलाफ भादवि की धारा 420,467,468 में प्रकरण दर्ज किया।

आरोपी हेमन्त बागडी की इसी तरह की एक और धोखाधडी का मामला फिर सामने आया,जिसमें हेमन्त ने अपनी एक महिला सहयोगी के साथ मिलकर एक निजी स्कूल की टीचर श्रीमती शालीनी पति प्रशान्त सक्सेना के नाम का फर्जी बैक खाता खुलवाया।

श्रीमती शालिनी सक्सेना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हेमन्त बागडी ने उन्हे बैैंक से लोन दिलाने के नाम पर उनकी पहचान के दस्तावेज प्राप्त किए और अपने पास रख लिए। जब उससे दस्तावेज मांगे गए तो उसने कहा कि ये दस्तावेज बैैंक की फाइल मे लग गए है। जबकि हेमन्त ने अपनी एक महिला सहयोगी प्रतिभा पिता ललिता पेन्टर नि.गौशाला रोड के साथ मिलकर बैैंक आफ बरोडा में श्रीमती शालिनी सक्सेना के नाम का खाता खुलवया। इस खाते में शलिनी की जगह प्रतिभा का फोटो लगाया गया।

जब श्रीमती सक्सेना को इस धोखाधडी की भनक लगी तो उन्होने पुलिस से सम्पर्क किया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने श्रीमती शालिनी सक्सेना की रिपोर्ट पर हेमन्त बागडी और प्रतिभा के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और धोखाधडी करने की धाराओं 420,467,468 भादवि के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

You may have missed