January 24, 2025

Film Shooting : मालवा की पहली रोमांटिक फिल्म “थारो म्हारो प्रेम” की शूटिंग के लिए आदर्श गांव बाला गुड़ा का चयन;महाकाल लोक जैसी सांस्कृतिक धार्मिक धरोहरों पर भी होगी शूटिंग

foto

रतलाम,22 दिसम्बर (इ खबर टुडे )। मालवा की पहली रोमांटिक फिल्म “थारो म्हारो प्रेम” की शूटिंग उज्जैन ,इंदौर, मंदसौर ,धार , रतलाम,नीमच के ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों पर की जाएगी। फिल्म में मालवा के स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ मालवा के बॉलीवुड में स्थापित कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा। फिल्म के शूटिंग के लिए ग्रामीण गांव की पृष्ठभूमि के लिए आदर्श गांव बाला गुड़ा का चयन किया गया है। फिल्म के गानों का फिल्मांकन उज्जैन महाकाल लोक एवं यहां की सांस्कृतिक धार्मिक धरोहरों पर किया जाएगा। इस मालवी फिल्म में बॉलीवुड के प्रख्यात सिंगर के गाने रिकॉर्ड किए जाएंगे ।

मालवा के प्रमुख लोक कवि की रचनाओं को इस फिल्म में प्रमुखता से शामिल किया गया है। फिल्म में ६ गाने हैं , स्वर्गीय भावसार बा द्वारा लिखित, स्वर्गीय मदन सिंह जोशी भागवत आचार्य द्वारा लिखित, आगर मालवा की लोक गायिका स्वर् कोकिला की उपाधि से सम्मानित पुखराज पांडे जी ,मंदसौर की लोक गायिका श्रीमती सुगंध देवी गंधर्व जी, संजा के गीतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए, देश-विदेश में मालवी बोली को प्रचार करने के लिए श्रीमती माया देवी नारायणी बदेका मालवेंद्र जी का बहुत बड़ा योगदान है।

, माया जी द्वारा लिखित संजा के लोकप्रिय गीत को फिल्म थारो म्हारो प्रेम में फिल्म में शामिल करने का सौभाग्य मिला,। मालवा की प्रसिद्ध लोकगीत और रचनाओं के माध्यम से युवाओं को हमारी बोली की मिठास सुनने का समझने का अवसर मिलेगा , श्रीमती माया देवी नारायणी जी से थारो म्हारो मारो प्रेम के लिए आशीर्वाद लिया और फिल्म की कहानी पर चर्चा हुई। , फिल्म में उज्जैन के कलाकारों के साथ आसपास के क्षेत्रीय कलाकारों के मौका दिया जाएगा और जल्दी ही इसके ऑडिशन पूरे मालवा क्षेत्र में किए जाएंगे। , हमारी बोली मालवी सिनेमा के शुरुआत होने से हमारे क्षेत्र के कलाकारों को अपने क्षेत्र में घर बैठे अवसर मिलेगा ।

मालवी बोली को बोलचाल की भाषा में लाने का सिनेमा के माध्यम से लोगों को जोड़ना एक सार्थक कदम होगा। मालवी बोली संस्कृति को जन जन तक पहुंचाना , म्हारी मालवीय, म्हारो अभिमान , मालवी बोली को आज का युवा बोलने में सम्मान महसूस करें और पूरी दुनिया में हमारी बोली का प्रचार हो यही फिल्म बनाने का उद्देश्य है। ,मालवा में फिल्म सिटी स्थापित करने की और मालवा क्षेत्र के युवाओं को क्षेत्रीय फिल्म निर्माण में रोजगार की शुरुआत होगी होगी । थारो म्हारो प्रेम के निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौड़ मालवा क्षेत्र सैलाना के रहने वाले हैं। 50 से ज्यादा विज्ञापन फिल्में बना चुके हैं , अगस्त माह में उनके द्वारा निर्देशित फिल्म कुंवारापुर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी सफलतापूर्वक प्रदर्शित की गई है।

You may have missed