April 24, 2024

आइसक्रीम निर्माता श्री लालन को मिला 9 लाख रुपए अनुदान लाभ;अपनी सफलता के लिए मुख्यमंत्री की योजना तथा विधायक श्री काश्यप को देते हैं धन्यवाद

रतलाम,29 मार्च(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बुधवार को लघु मध्यम उद्यम इकाई निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत उद्योग इकाइयों को जारी की गई अनुदान राशि का लाभ रतलाम जिले की 44 उद्योग इकाइयों को मिला। इनमें करमदी औद्योगिक क्लस्टर स्थित नूतन कुमार लालन की मोहन फूड इकाई भी सम्मिलित है। मोहन फूड को मुख्यमंत्री द्वारा 9 लाख रुपैया अनुदान लाभ प्रदान किया गया।

प्रसन्न चित्त उद्यमी नूतन लालन ने बताया कि शासन की एमएसएमई निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत उन्होंने आइसक्रीम उत्पादक इकाई स्थापित की है जिसके लिए निवेश प्रोत्साहन योजना से डेढ़ करोड़ रुपैया का ऋण प्राप्त हुआ है। उन्हें कुल 56 लाख 20 हजार राशि का अनुदान लाभ शासन की योजना के तहत मिलेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा 9 लाख रुपए अनुदान राशि श्री लालन के बैंक खाते में अंतरित की गई। शासन द्वारा समय-समय पर दिए गए अनुदान लाभ को मिलाकर श्री लालन की इकाई अब तक कुल 42 लाख रुपैया अनुदान लाभ प्राप्त कर चुकी है।

श्री लालन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की योजना और अनुदान लाभ के कारण ही वह सफल उद्योग इकाई स्थापित कर सके हैं। नूतन लालन ड्रीम आइसक्रीम के नाम से आइसक्रीम उत्पादन करते हैं। एक सफल उद्यमी के रूप में स्थापित हो रहे श्री लालन अपनी सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा स्थानीय विधायक चैतन्य कश्यप को देते हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सकारात्मक उद्योग फ्रेंडली नीति एवं योजनाओं से औद्योगिक इकाइयों तथा उनके जैसे उद्यमियों को बड़ी मदद मिली है। जिससे औद्योगिक इकाइयों की सफल स्थापना के साथ साथ लोगों को रोजगार मिल रहा है। वही विधायक चैतन्य काश्यप द्वारा रतलाम में औद्योगिक वातावरण निर्माण ,उद्योग इकाइयों की स्थापना तथा उद्योगों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को रोजगार देने के लिए सशक्त पहल की जा रही है। जिसका सकारात्मक प्रतिफल परिदृश्य में नजर आ रहा है। श्री लालन अपनी आइसक्रीम उत्पादन इकाई से लगभग 20 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहे हैं। अप्रत्यक्ष रूप से उनकी आइसक्रीम इकाई से लगभग 100 लोगों को रोजगार मिल रहा है।

नूतन लालन पूर्व से डेयरी व्यवसाई हैं अब आइसक्रीम उत्पादन कर रहे हैं। रतलाम के आसपास के 80 किलोमीटर के दायरे में उनकी आइसक्रीम विक्रय हो रही है। उनकी भविष्य की योजना आगामी समय में 100 करोड रुपए टर्नओवर की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निर्माण करना है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds